Loading election data...

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI, आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं पाकिस्तान टीम का कीवियों के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड बेहतर है. मैच से पहले देखें संभावित प्लेइंग XI.

By Sanjeet Kumar | November 9, 2022 11:01 AM

T20 WC PAK vs NZ Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं पाकिस्तान टीम का कीवियों के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड बेहतर है. टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर सीरीज हराई थी. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं वेदर-पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड की टीम कागजों पर भले ही बहुत मजबूत नजर आती हो, लेकिन उसे टी20 विश्वकप के बुधवार को होनेवाले पहले सेमीफाइनल में अप्रत्याशित परिणाम देनेवाले पाकिस्तान से भिड़ना है, जिसका इतिहास शानदार रहा है. पाकिस्तान की टीम विश्व कप के किसी भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से नहीं हारी है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 17 जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 11 जीत आई है. टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर सीरीज हराई थी. हालांकि फिलहाल इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने बेहद दमदार खेल दिखाया है. उसके बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है.

Also Read: T20 World Cup: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल
वेदर-पिच रिपोर्ट

इस पिच पर टॉस काफी अहम होता है. इस सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 6 मैचों में से 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इस विकेट पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रन जड़े थे. ऐसे में आज के मुकाबले में खूब रन बरसने वाले हैं. मौसम की बात करें तो सिडनी में आज बारिश के आसार हैं, हालांकि मैच के दौरान मौसम के साफ रहने का अनुमान है. यानी आज बिना किसी रुकावट के मैच संपन्न हो सकेगा.

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान) , ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

 मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ

Next Article

Exit mobile version