Loading election data...

West Bengal : नवनियुक्त राज्यपाल सीवी आनंद बोस पहुंचे कोलकाता, कल लेंगे शपथ

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार की सुबह कोलकाता पहुंचे. इसके साथ ही राजभवन में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी जोरों से शुरु कर दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर बधाई दी.

By Shinki Singh | November 22, 2022 1:05 PM

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार की सुबह कोलकाता पहुंचे. मंगलवार सुबह कोलकाता हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए राज्य के मंत्री व मेयर फिरहाद हाकिम, उद्योग मंत्री शशि पांजा, राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य के डीजीपी और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मौजूद थे. कल राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा.  राजभवन पहुंचने के बाद वहां भी उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल बुधवार को बंगाल के नए और स्थायी राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव उन्हें शपथ दिलाएंगे.

Also Read: West Bengal : अनुब्रत दिल्ली जाएंगे या नहीं फैसला आज, राइस एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने किया था आवेदन
मंत्री फिरहाद हकीम ने किया भव्य स्वागत तो शुभेंदु ने कहा राज्यपाल से कई उम्मीदें

मंगलवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर मंत्री फिरहाद हकीम ने नवनियुक्त राज्यपाल सीवी आनंद बोस का भव्य स्वागत किया . इसके साथ ही राजभवन में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी जोरों से शुरु कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमें भी नये राज्यपाल से काफी उम्मीदें है. वह संवािधान की रक्षा करते हुए ही कार्य करेंगे .

Also Read: पश्चिम बंगाल : तृणमूल को दो गुटों में झड़प, बचाव के दौरान पुलिस कांस्टेबल को लगी गोली, 41 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने भी फोन कर दी राज्यपाल को दी बधाई 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर बधाई दी. काफी लंबे समय तक दोनों के बीच बात-चीत हुई. बधाई के तौर पर राज्यपाल को फूल भिजवाया है. वहीं सीवी आनंद बोस ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य की चुनी हुई मुख्यमंत्री हैं. राज्यपाल के रूप में मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करूंगा. मैं उस तरह से कार्य करूंगा जैसा राज्यपाल को संविधान के अनुसार करना चाहिए. मैं निष्पक्ष, वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण से हर चीज पर विचार करूंगा. राज्य के विभिन्न पहलुओं पर विचार करूंगा. सीवी आनंद बोस ने बार-बार कहा कि वह संविधान के मुताबिक काम करेंगे.

Also Read: West Bengal News : केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला ने तूफानगंज कोर्ट में किया सरेंडर

Next Article

Exit mobile version