Jharkhand News: खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया व उपाध्यक्ष मंजू देवी की ये है प्राथमिकता

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले के नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया तोरपा पूर्वी से जिला परिषद सदस्य चुने गये हैं. वे फटका पंचायत अंतर्गत कालेट गांव के हैं. उपाध्यक्ष मंजू देवी कर्रा उतरी से जिला परिषद सदस्य हैं. निर्वाचन के बाद उन्होंने प्राथमिकता बताई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2022 6:19 PM

Jharkhand News: खूंटी जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मसीह गुड़िया और निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि किसान, गरीब, मजदूर, बुजुर्ग और युवा उनकी प्राथमिकता में हैं. इनकी समस्याओं के निदान पर वे फोकस करेंगे. समाहरणालय सभागार में शनिवार को गुप्त मतदान के द्वारा अध्यक्ष का चयन किया गया था. अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार खड़े हुए थे. इसमें मसीह गुड़िया को पांच मत मिले. उनके प्रस्तावक सुषांति कोनगाड़ी और समर्थक गुलुषन सिंह मुंडा थे. दूसरे स्थान पर दयामनी मुंडू को चार और मेनन बिरेन कंडुलना को एक वोट मिला. उपाध्यक्ष पद पर मंजू देवी निर्विरोध चुनी गयी. उपायुक्त शशि रंजन ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया और जीत की बधाई दी. उन्हें शपथ दिलाकर बेहतर कार्य करने की अपील की.

जिला परिषद सदस्यों को दिलायी गयी शपथ

खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण पालन करें. इससे पहले उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को भी शपथ दिलायी. इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मसीह गुड़िया तोरपा पूर्वी से जिला परिषद सदस्य चुने गये हैं. उनका अपना निवास फटका पंचायत अंतर्गत कालेट गांव है. उपाध्यक्ष मंजू देवी कर्रा उतरी से जिला परिषद सदस्य हैं. मौके पर एसी अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मीनाक्षी भगत, जिला परिषद सदस्य मसीह गुड़िया, जोरोंग आइंद, सोसंती कोनगाड़ी, मेनन अनिल बिरेन कंडुलना, सुषील संगा, गुलषन सिंह मुंडा, नेलानी देमता, दयामनी मुंडू और रेखा देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में शादी से पहले लड़का देखने उसके घर पहुंची लड़की, शादी से
क्यों कर दिया इनकार

प्राथमिकता पर होंगे किसानः मसीह गुड़िया

खूंटी के नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि जो भी जनता की मांग है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. गरीब, किसान और मजदूरों को रोजगार देने और उनका उत्थान देने का प्रयास किया जायेगा. खूंटी में किसान अधिक हैं. प्राथमिकता में किसान रहेंगे. कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जायेगा.

Also Read: Cyber Crime News:झारखंड में Cyber ठगी करते पिता-पुत्र को जेल, ED को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजेगी पुलिस

अपने दम पर जीतीः मंजू देवी

खूंटी की जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि सभी जिला परिषद सदस्य ने उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए चुना. गांव, सड़क प्राथमिकता होगी. युवाओं पर फोकस किया जायेगा. उन्हें खेल में बढ़ावा दिया जायेगा. बुजुर्गों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अपने दम पर चुनाव जीती.

Also Read: Child Labor Eradication Day: बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए पलामू जिले के होटलों में रेड, 3 बाल श्रमिक मुक्त

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी

Next Article

Exit mobile version