रामगढ़ के गोला में आपसी विवाद में नवविवाहिता का उजड़ा घर, पत्नी ने की सुसाइड, पति ने खाया जहर
रामगढ़ के गोला में आपसी विवाद ने एक नवविवाहिता का घर उजाड़ दिया. शादी के एक साल भी नहीं हुए और नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पति भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की.
Jharkhand Crime News (राजकुमार, गोला, रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थानाक्षेत्र के सुतरी गांव में मंगलवार की सुबह एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि उसके पति ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ के सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि कन्हैया रजक की पत्नी रेखा देवी अंतिम सोमवारी के दिन पूजा-अर्चना की थी. रात में दोनों खाना खाकर सो गये. अहले सुबह कन्हैया उठा और किसी को बिना कुछ बताये सीधे खेत की ओर चला गया. कुछ देर के बाद गांव के लोगों ने उसे खेत में तड़पता हुआ देखा. इसकी सूचना परिजनों को दी.
परिजनों ने जाकर देखा, तो वह सल्फास की गोली (जहर) खा लिया था. गंभीर स्थिति में उसे घर लाया गया. जहां उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटक रही थी. परिजनों ने दोनों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने रेखा देवी (22 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया जबकि कन्हैया को सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
Also Read: खूंटी के रीमिक्स फॉल घूमने आये रांची के दो युवक डूबे, NDRF की टीम ने दोनों शव को निकाला बाहर
बताया जाता है कि सुतरी गांव निवासी गणेश रजक का पुत्र कन्हैया रजक की शादी 9 दिसंबर, 2020 को बोकारो के कतरास गांव में नंदलाल रजक की पुत्री रेखा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर हमेशा विवाद होते रहता था. जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी.
मृतक रेखा के पिता नंदलाल रजक ने बताया कि उसकी पुत्री 8 अगस्त को बीमार हालत में मायके आयी थी. जिसका इलाज कराने के बाद 16 अगस्त को दामाद के साथ ससुराल गयी थी. दूसरे दिन सुबह लगभग 8 बजे बेटी की मौत की सूचना मिली. उन्होंने दामाद सहित बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि रेखा के गर्भ में 4 माह का शिशु पल रहा था. जिसे मेरे दामाद ने अपना बच्चा मानने से इंकार करते हुए गर्भपात करवा दिया था. इसके बाद दामाद ने बेटी के साथ किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं होने की बात कही थी. लेकिन, इसके बाद भी छोटी-छोटी बातों पर हमेशा नोकझोंक की घटना होते रहता था.
Also Read: क्या आ गयी है झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर ? फिर बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या, एक्टिव केस 236 पर
उन्होंने बताया कि कई बार दामाद को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरी बेटी को जान से मार दिया. उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.