यूपी में प्रदेश और जिला स्तर पर यूथ कांग्रेस का नया ढांचा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए पहली बार ऑनलाइन चुनाव कराए जा रहे हैं. प्रदेश यूथ कांग्रेस के पश्चिम मध्य और पूर्वांचल यानी तीन प्रदेश अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्रवार, अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में कानपुर से उमंग शुक्ला मैदान में हैं, जिन्हें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अजय कपूर का वरदहस्त प्राप्त है. प्रदेश युवक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष कनिष्क पांडेय प्रदेश महासचिव के लिए लखनऊ के एक प्रत्याशी को लड़ा रहे हैं. पुनीतराज शर्मा, मोहम्मद कासिफ और जावेद कानपुर से जिलाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद के लिए अजय कपूर, कनिष्क पांडेय और शरद की प्रतिष्ठा दांव पर है. जावेद को अजय कपूर का तो पुनीत और काशिफ दोनों कनिष्क और शरद के प्रत्याशी बताए जा रहे हैं. नई चुनाव प्रक्रिया में 50 रुपये जमा कर ऑनलाइन सदस्यता लेने वाले मतदान कर रहे हैं, जिसकी 3 साल के कामकाज के आधार पर बेहतर कार्यकर्ता की छवि हो. बता दें कि 5 अक्टूबर को उम्मीदवारों को सीरियल नंबर आवंटित किया गया था. सदस्यता के साथ ही ऑनलाइन मतदान भी जारी है. प्रत्याशी तेजी से मतदान कर रहे हैं. 10 नवंबर तक सदस्य बनाने की प्रक्रिया चलायी जाएगी.
Also Read: UP Crime: कानपुर देहात में डबल मर्डर से हड़कंप, बुजुर्ग और युवती की चाकू से गोदकर हत्या, दोनों बेटे गिरफ्तार
बहुजन समाज पार्टी ने जिलाध्यक्ष के बाद बसपा कानपुर मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी सूरज सिंह जाटव को पद से हटा दिया. इनके स्थान पर अखिलेश अंबेडकर को नामित किया है. यह फेरबदल बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशन में किया गया है. बसपा पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब कानपुर मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी नौशाद अली, संजय गौतम और अखिलेश अंबेडकर होंगे. ये अपनी टीमें बनाकर संगठन को मजबूत करेंगे. नौशाद अली और केके गौतम के नेतृत्व में बसपा ने वर्ष 2007 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और बसपा की सरकार बनी थी. इसी के चलते नौशाद अली को फिर कानपुर मंडल की मुख्य मंडल प्रभारी की टीम में रखा गया है.