Loading election data...

प्रयागराज: विदेशी कारों की भारी डिमांड, यहां जानें दस महीने में खरीदी गईं कितना स्पोर्ट्स व सुपर लग्जरी कारें

प्रयागराज में स्पोर्ट्स व लग्जरी कारों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. पिछले कुछ वर्षों में इन कारों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में पंजीकृत लगभग डेढ़ लाख से अधिक कारों में से 130 कारें ऐसी हैं, जिनकी कीमत करोड़ के पार है.

By Sandeep kumar | October 22, 2023 5:16 PM
undefined
प्रयागराज: विदेशी कारों की भारी डिमांड, यहां जानें दस महीने में खरीदी गईं कितना स्पोर्ट्स व सुपर लग्जरी कारें 7

प्रयागराज के लोग आजकल स्पोर्ट्स और सुपर लग्जरी जैसी कारों पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं. यहां के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में पंजीकृत लगभग डेढ़ लाख से अधिक कारों में से 130 कारें ऐसी हैं, जिनकी कीमत करोड़ के पार है.

प्रयागराज: विदेशी कारों की भारी डिमांड, यहां जानें दस महीने में खरीदी गईं कितना स्पोर्ट्स व सुपर लग्जरी कारें 8

इन कारों को अन्य शहरों व राज्यों से मंगवाकर यहां पंजीकृत करवाया गया है. आरटीओ दफ्तर के फाइल में जगुआर, रेंज रोवर, मर्सडीज बेंच, लैंड क्रूजर, बीएमडब्ल्यू जैसी कारें पंजीकृत हैं. पिछले दो साल में ऐसी कारों की संख्या बढ़ी है.

प्रयागराज: विदेशी कारों की भारी डिमांड, यहां जानें दस महीने में खरीदी गईं कितना स्पोर्ट्स व सुपर लग्जरी कारें 9

वर्ष 2022 में एक करोड़ से अधिक कीमत वाली 16 कारें पंजीकृत की गईं थी. इस वर्ष की बात करें तो अब तक 13 कारें रजिस्टर्ड हुई हैं. यह संख्या बढ़ सकती है. इन कारों को नोएडा, लखनऊ, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से मंगाया जाता है.

प्रयागराज: विदेशी कारों की भारी डिमांड, यहां जानें दस महीने में खरीदी गईं कितना स्पोर्ट्स व सुपर लग्जरी कारें 10

इन कारों में 1.32 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर, 1.17 करोड़ की मर्सडीज बेंच 535 0 डी, 1.11 करोड़ की लैंड क्रूजर प्राडो, 1.7 करोड़ की बीएमडब्ल्यू सिग्नेचर, 1.29 करोड़ की मर्सडीज बेंज जीएलएस, 1.7 करोड़ की ऑडी क्यू 8, 1.64 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट्स और 1.15 करोड़ की जगुआर एफ डायनेमिक शामिल हैं.

प्रयागराज: विदेशी कारों की भारी डिमांड, यहां जानें दस महीने में खरीदी गईं कितना स्पोर्ट्स व सुपर लग्जरी कारें 11

वहीं प्रयागराज के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि स्पोर्ट्स व लग्जरी कारों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. पिछले कुछ वर्षों में इन कारों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

प्रयागराज: विदेशी कारों की भारी डिमांड, यहां जानें दस महीने में खरीदी गईं कितना स्पोर्ट्स व सुपर लग्जरी कारें 12

उन्होंने आगे कहा कि इन कारों का शो रूम शहर में न होने के कारण इन्हें दूसरे शहरों व राज्यों से खरीदकर यहां दर्ज कराया जाता है.

Next Article

Exit mobile version