अलीगढ़: शराब पीने से मना किया तो दो साल के बच्चे को जमीन पर पटका, मासूम की मौत, आरोपी फरार

अलीगढ़ में कलयुगी पिता को शराब पीने से मना करना महंगा पड़ा गया. जिसके बाद पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और दो साल के बेटे को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 1:55 PM
an image

अलीगढ़ में कलयुगी पिता ने अपने बेटे को जमीन पर पटक कर मौत की नींद सुला दिया. पिता को मां ने शराब पीने से मना किया था, जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, जिसके बाद दो साल के बेटे को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. घटना थाना टप्पल इलाके के आदमपुर की है. घटना के बाद से नशेड़ी पिता फरार है. वही मां पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.


शराब पीने से पत्नी ने किया था मना

थाना टप्पल के आदमपुर के रहने वाले प्रेमचंद उर्फ ने चार साल पहले खुशबू से शादी की थी. शादी के बाद एक बेटा लवकुश हुआ. वही प्रेमचंद शराब पीने का आदी था. अक्सर शराब पीकर घर आता तो पत्नी खुशबू के साथ मारपीट करता. वहीं, खुशबू ने शुक्रवार को शराब पीने से मना किया. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ. इस बीच प्रेमचंद ने दो साल के बेटे लवकुश को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई. वहीं, जब परिजन 2 साल के बेटे को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए, तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी पिता प्रेमचंद फरार है.

Also Read: अलीगढ़ के अनुसूचित जाति सम्मेलन में CM
YOGI बाले , पिछली सरकार ने अम्बेडकर को वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल

घटना के बाद आरोपी फरार

मां खुशबू ने बताया कि दो साल के बेटे को पति ने जमीन पर पटक के मार दिया. खुशबू ने बताया कि झगड़ा किसी बात का नहीं था बस शराब पीने से मना किया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बेटा मां की गोद में था. वहीं गुस्से में प्रेमचंद्र मे बेटे को गोद से छीन कर ईट के खड़ंजा पर पटक दिया, जिससे सिर पर गंभीर चोट आई. वही डॉक्टर के पास दिखाने ले गये तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद से प्रेमचंद फरार है. पत्नी खुशबू ने थाना टप्पल पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रचलित है.

Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में खाने को लेकर छात्रों के 2 गुटों में मारपीट, पुलिस ने दो छात्र गिरफ्तार किए

Exit mobile version