गोरखपुर: दुर्गा पूजा पंडालों के खुले पट, श्रद्धालुओं ने किया माता के दर्शन, मां के जयकारों से गूंजा शहर
गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि के सप्तमी पर शनिवार को मां की आभा वातावरण को आलोकित कर रही थी. पूजा पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा के पट जैसे ही खुला जयकारे से पूरा माहौल गुंजयमान हो गया. श्रद्धालुओं को भगवती का दर्शन मिला तो उनका तन मन प्रफुल्लित हो गया. देर रात तक लोगों की भीड़ पंडालों में दिखी.
शारदीय नवरात्रि के सप्तमी पर शनिवार को गोरखपुर शहर के पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खोल दिए गए. दुर्गा पंडालो में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही और सभी ने दर्शन कर मां का जय घोष किया. इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति, आस्था व उल्लास से परिपूर्ण था.
सप्तमी पर शनिवार को मां की आभा वातावरण को आलोकित कर रही थी. श्रद्धालुओं को भगवती का दर्शन मिला तो उनका तन मन प्रफुल्लित हो गया. दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की. देर रात तक सड़कों पर चहल पहल बनी रही.
गोरखपुर शहर के दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, दीवान बाजार, बक्शीपुर, मोहद्दीपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज, आजाद चौक, एन ई रेलवे बालक इंटर कॉलेज, धर्मशाला बाजार, रुस्तमपुर समेत कई जगहों पर पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गई है.
पंडालों में मां के पट जैसे ही खुला जयकारों से पूरा शहर गुंजमान हो गया. दुर्गाबाड़ी, एन ई रेलवे, कालीबाड़ी, गोलघर दाउदपुर रेती चौक में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. पूजा पंडालों और मंदिरों के आसपास गुजर रहे सड़कों को आकर्षित रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.
गोरखपुर महानगर को सतरंगी विद्युत झालरों से निकलती रोशनी एक नए वातावरण को सृजन कर रही थीं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इस बार जिले में 3900 से अधिक मां की प्रतिमाये स्थापित की गईं हैं.
पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई दुकानें भी लगाई गई है, जहां पूजा और खाने-पीने के समान बिक रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चार पहिया और दो पहिया वाहनों को रोकर दूसरे रास्ते से भेजा जाएगा, जिसका मैप ट्रैफिक पुलिस ने तैयार कर लिया है.
अष्टमी नवमी और दशहरा को देखते हुए कई रास्तों को डाइवर्ट किया गया है. गोरखपुर के दुर्गाबाड़ी, एन ई रेलवे बालक इंटर कॉलेज, कालीबाड़ी, धर्मशाला मोहद्दीपुर सहित कई जगहों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है.
प्रशासन ने भारी पुलिस बल की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो. जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से पुलिस दुर्गा पंडालो में आने जाने वाले लोगों और राहगीरों की निगरानी करेगी.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर