Jharkhand Crime News: गोड्डा जिला अंतर्गत गुलजारबाग मोहल्ले में हाट परिसर स्थित आलू गोदाम के समीप अखबार विक्रेता 55 वर्षीय श्याम रजक की रड से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गयी. इस घटना में मृतक के पुत्र नीरज कुमार को अगवा कर पास के गोदाम में बेल्ट से जमकर पीटाई किया गया थ. पुत्र को ढूंढते हुए आलू गोदाम के पास पहुंचे श्याम रजक को रड से प्रहार किया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. इसके विरोध में आक्रोशित परिजन समेत स्थानीय लोगों ने गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. इधर, हत्या के आरोपी दो युवकों के पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जानकारी देने के बाद ही सड़क जाम खत्म हुआ.
मृतक का पुत्र नीरज कुमार एवं मृतक के बड़े भाई मानधन रजक ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे नीरज के मोबाइल पर सक्षम मिश्रा ने फोन किया. फोन में बात करते हुए उसका साथी बादल ने घर से निकलने को कहा. नीरज ने रात होने की बात कहते हुए निकलने से मना किया. मगर दोनों युवक जरूरी बात का झांसा देकर मिलने को कहा. गुलजारबाग मोहल्ले में अपने आवास से नीरज जैसे ही बाहर निकला उसे अगवा कर सक्षम तथा बादल स्कूटी पर जबरन बैठा कर हटिया के पास आलू गोदाम ले गया.
नीरज के अनुसार, आलू गोदाम बादल के पिता विनोद साह उर्फ इबू का बताया गया. आलू गोदाम बांस व जूट के बोरे से बनाया गया है. इबू हाट बाजार लेसी का भी काम करता है. उक्त आलू गोदाम के अंदर नीरज को ले जाकर बेल्ट से जमकर पिटाई की गयी. इधर, पुत्र के घर से निकलता देख श्याम रजक और उसकी पत्नी पैदल ही पीछा करते हुए हटिया आलू गोदाम के पास पहुंची.
Also Read: देवघर के बड़बाद पैक्स अध्यक्ष पर धान खरीद में गड़बड़ी का आरोप, दो साल में 3 गुना बढ़ा जमीन का रकबा
यहां पहुंचते ही पुत्र को चिल्लाता देख श्याम रजक ने विरोध किया. इस बीच सक्षम तथा बादल लोहे के रड के साथ आलू गोदाम के साथ बाहर निकला और सीधे श्याम के सिर पर प्रहार कर दिया. श्याम सड़क पर लहूलुहान होकर गिरे पड़े. नीरज की मां और नीरज अपने पिता को संभाल ही रहा था कि इसी बीच दोनों युवक फरार हो गया. तब तक परिवार के लोग जुटे. श्याम का भाई मानधन रजक भी मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने श्याम रजक को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी नगर थाना को मिलने के बाद थाना के एसआई तपन पाणीग्रही एवं विपिन बिहारी राय आलू गोदाम के पास पहुंचकर पूरी जानकारी लिया तथा मृतक के परिजनों से मिल कर घटना की पूरी जानकारी लिया. इधर, मृतक श्याम रजक का पोस्टमार्टम रविवार की सुबह सदर अस्पताल में किये जाने के बाद एंबुलेंस से शव को गुलजारबाग लाया गया.
शव के पहुंचते ही परिवार के साथ-साथ मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये. काफी संख्या में लोगों ने शव को गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग एनएच-133 हटिया चौक के पास रखकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गयी.
Also Read: Jharkhand News: किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे नाबालिग समेत PLFI का 3 नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
इधर, लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह तथा नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, एसआई राजीव रंजन सिंह के साथ तपन पाणीग्रही सहित पुलिस जवान पहुंचकर लोगो को शांत कराने में लगे थे. पहले तो आक्रोशित लोग पुलिस को शव तक पहुंचने ही नहीं दे रहे थे. बाद में एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के हस्तक्षेप के पास शव तक पुलिस पहुंची. इस दौरान एसडीओ ऋतुराज भी जाम स्थल पर पहुंचे तथा पीडित परिवार से बातचीत की. सड़क जाम के दौरान ही नगर थाना की पुलिस आरोपी सक्षम एवं बादल को गिरफ्तार करने की जानकारी दी. इसके बाद ही लाेगों ने जाम खत्म किया.
एनएच के तीन घंटे तक जाम रहने की वजह से दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दो पहिया और चार पहिया वाहनों के जाम के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त रहा.
नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज करते हुए बादल एवं सक्षम को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पत्नी मीरा देवी के आवेदन पर थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो जाने के बाद पुलिस आरोपी को जेल भेज दिये.
Also Read: Jharkhand News: JIO का नेटवर्क नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार
इस घटना को लेकर सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये अपनी ओर से मदद करते हुए परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाया है. उक्त राशि दिशा सदस्य संतोष कुमार सिंह द्वारा मृतक की पत्नी मीरा देवी को दिया गया. सांसद डॉ दूबे ने अपने फेसबुक पर इस घटना को दुखद बताया है. साथ ही यह भी कहा है कि गोड्डा में अखबार विक्रेता की नृशंस हत्या कर दी गयी है. इस घटना से वे काफी दुखी हैं. डॉ दूबे ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि वो हर वक्त इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं.
इस संबंध में गोड्डा एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि हत्याकांड में शामिल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लडकों के बीच हुए विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. अखबार विक्रेता की पीटने से मौत हुई है. पुलिस गहन अनुसंधान कर रही है. वहीं, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्याकांड में नामजद दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गयी है और जेल भेज दिया गया है. कांड का अनुसंधान किया जा रहा है.
रिपोर्ट : निरभ किशोर, गोड्डा.