21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: स्मिता ने अपने लंबे बालों से गिनीज बुक में नाम दर्ज करा बनाई पहचान, धोने-सुखाने में लगते हैं 3 घंटे

प्रयागराज की रहने वाली महिला ने अपने लंबे बालों के दम पर गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर दुनिया की सबसे लंबे बाल होने का कीर्तिमान गढ़ दिया है.

यूपी के प्रयागराज की रहने वाली महिला स्मिता श्रीवास्तव ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. उन्होंने अपने लंबे बालों के दम पर गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर दुनिया की सबसे लंबे बाल होने का कीर्तिमान गढ़ दिया है. वे अपने बालों को किसी शैंपू का प्रयोग करके नहीं बढ़ाया है बल्कि वह प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करके 236.22 सेमी यानी 7 फीट 9 इंच लंबे बाल की हैं. स्मिता श्रीवास्तव (46) मूलरूप से ज्ञानपुर भदोही की रहने वाली हैं. वह प्राचीन इतिहास से एमए की हैं और उनकी प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई मिर्जापुर से हुई है. 2001 में उनकी शादी अल्लापुर के रहने वाले सुदेश श्रीवास्तव के साथ हुई. सुदेश पेशे से व्यवसायी हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा अथर्व श्रीवास्तव जो नोएडा से बीटेक कर रहा है और छोटा शाश्वत अभी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. स्मिता ने बताया कि 29 नवंबर को उनका नाम गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया. जैसे ही यह जानकारी लोंगों को हुई तो उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. पास-पड़ोस के लोग भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के खिताब के साथ फोटो व सेल्फी लेने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि 14 वर्ष के आयु के बाद वह कभी भी अपने बालों में कैंची नहीं लगाई और नहीं कभी बालों के लिए पार्लर में गईं. वह अपने लंबे बालों का श्रेय अपनी मां सुशीला को देती हैं. उन्होंने बताया कि 75 साल की उम्र में भी उनकी मां के बाल बेहद खूबसुरत, घने और लंबे हैं. वहीं गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद स्मिता अब पद्मश्री अवार्ड पाकर पूरे देश दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती हैं.

Also Read: UP News: कौशांबी में मोबाइल टावर चुरा ले गए चोर, कंपनी ने 9 महीने बाद दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला 2012 में लिम्का बुक्स ऑफ वार्ड से हो चुकी हैं सम्मानित

स्मिता बताती हैं कि 2012 में उन्हें लंबे बालों के लिए लिम्का बुक्स ऑफ वार्ड से सम्मानित किया गया था. उसके बाद उनके दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और उस उन्हें अपने एक फुट बाल को कटवाना पड़ा था. उसके बाद से उनके बाल झड़ने लगे. उन्हें अपने बालों से बेहद प्रेम होने की वजह से वह काफी परेशान रहने लगीं. उसके बाद उन्होंने अपने झड़े हुए बालों को संजोकर रखने का सोंचा. 20 सालों से अब तक वह अपने सारे झड़े हुए बालों को एक थैले में सुरक्षित रखीं हैं. वह उन बालों को म्यूजियम या कैंसर पीड़ितों को दान में देने के लिए सोंचा है.

बाल को संवारने में लगते हैं 3 घंटे

स्मिता बताती हैं कि आमतौर पर वह हफ्ते में एक बार रविवार को अपने बाल को धोती हैं. बालों को धोने में वह एक लोहे की कढ़ाई में दो अंडे, एलोवेरा, आंवला जैसे अन्य प्राकृतिक चीजों का पेस्ट बनाकर लगाती हैं और उसे आधे घंटे तक धोती हैं. उसके बाद वह दो से ढाई घंटे तक अपने बालों को सुखाने व संवारने में लगाती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बाल लंबे होने की वजह से वह बेड पर खड़ी होकर नीचे चद्दर बिछाकर कंघी करती हैं. उसके बाद जो भी बाल झड़ते हैं उसे सुरक्षित रख लेती हैं. बालों में वह नारियल के तेल का प्रयोग करती हैं.

Also Read: UPPCS: आरओ/एआरओ का विज्ञापन इसी हफ्ते हो सकता है जारी, 180 पदों पर प्रस्तावित है भर्ती प्राचीन भारतीय संस्कृति से मिली प्रेरणा

स्मिता बताती हैं कि उन्हें प्राचीन भारतीय संस्कृत में देवी-देवताओं के लंबे बालों को देखकर प्रेरणा मिली. उसके बाद वह 1980 के दशक की अभिनेत्रियों के शैली को अपनाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि अपने समाज में बालों को काटना अशुभ माना जाता है. इसलिए महिलाएं बाल नहीं कटाती थीं. लंबे बाल महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाते हैं. फिलहाल स्मिता को लंबे बालों के चलते देश व प्रदेश में कई जगहों पर सम्मानिक की जा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें