26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली HC में अगली सुनवाई 22 मई को, जानें पूरा मामला

झारखंड के दिशोम गुरु और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. गुरुवार को इस मामले में अदालत में आंशिक रूप से सुनवाई हुई. जानकारी हो कि इस मामले में अगली सुनवाई 22 मई को तय की गयी है.

Delhi High Court : झारखंड के दिशोम गुरु और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. गुरुवार को इस मामले में अदालत में आंशिक रूप से सुनवाई हुई. जानकारी हो कि इस मामले में अगली सुनवाई 22 मई को तय की गयी है.

लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी

जानकारी हो कि इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान अदालत की ओर से आय से अधिक संपति मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. साथ ही जानकारी यह भी मिली है कि शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है. अब ऐसे में 22 मई का दिन बहुत ही बड़ा माना जा रहा है.

Also Read: Shibu Soren News: शिबू सोरेन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, लोकपाल में चल रही सुनवाई पर लगी रोक

शिबू सोरेन से जुड़ा लोकपाल मामला

बात अगर पूरे मामले की करें तो करीब दो साल पहले JMM सुप्रीमो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. 5 अगस्त, 2020 को दर्ज शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया था कि शिबू सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. साथ ही झारखंड राज्य में सरकारी खजाने का दुरुपयोग करके, आय के ज्ञात और घोषित स्रोतों और उनके नाम पर कई वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियां के अनुपात में बड़ी संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया गया है.

15 सितंबर को मामले की प्रारंभिक जांच का दिया था निर्देश

इस मामले में लोकपाल की पूरी पीठ की ओर से साल 2020 में 15 सितंबर को मामले की प्रारंभिक जांच का निर्देश दिया गया था. साथ ही लोकपाल ने सीबीआई को जवाब की जांच करने और जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें