15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल की ऐसी दिवानगी, मेसी-नेमार के खिताबी भिड़ंत से पहले ब्राजील और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हुए आमने-सामने

Copa America 2021 Final, Brazil vs Argentina : मैच को लेकर दीवानगी का आलम यह है कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने एक आॅनलाइन बैठक में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडिज से जीत की भविष्यवाणी कर दी.

Copa America 2021 Final: दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह लियोनेल मेसी और नेमार के बीच का मुकाबला है, लेकिन रविवार को ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच होनेवाला कोपा अमेरिका फाइनल फुटबॉल के मैदान पर बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर ताजा करने का एक मौका भी है. ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर होनेवाले इस मैच में फुटबॉल के इतिहास के महानायकों में शुमार मेसी को रोकने की चुनौती होगी, जबकि मेसी पर दुनिया के सबसे कठिन रक्षण में सेंध लगाने का जिम्मा होगा.

नेमार की ब्राजील ने कोपा अमेरिका के छह मैचों में सिर्फ दो गोल गंवाये हैं. अनुभवी थियागो सिल्वा, मारकिन्होस और एडेर मिलिताओ बारी-बारी से खेल रहे हैं, ताकि जोखिम से बच सकें. मिडफील्डर केसमिरो और फ्रेड फॉर्म में हैं. राइट बैक डेनिलो और लेफ्ट बैक रेनान लोडी को छकाना आसान नहीं है. ये खिलाड़ी ऐन मोके पर टूर्नामेंट ब्राजील में कराने के फैसले से खफा था लेकिन अब फाइनल से पहले इनका एक ही लक्ष्य मेसी की अर्जेंटीना को हराना है.

केसमिरो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा : मेसी जिस जोन में खेलता है, मैं भी उसी जोन में खेलता हूं. हमारा कई बार आमना-सामना होता है. मैं किसी खिलाड़ी को अकेले निशाना नहीं बना सकता. टीम के रूप में यह काम होता है. हम सिर्फ एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाते. उन्होंने कहा : नेमार, रिचार्लीसन से लेकर गोलकीपर तक, टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और सभी आक्रमण भी करते हैं और बचाव भी. दूसरी ओर अर्जेंटीना ने मेसी को बचाने का तरीका खोज लिया है. मिडफील्डर रौद्रिगो डि पॉल और जियोवानी लो सेल्सो उनके इर्द गिर्द घेरा बनाते हैं.

Also Read: केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान, Tokyo Olympics में गोल्ड जीतने वालों को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए
ब्राजील और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हुए आमने-सामने

इसके साथ ही वे लौटारो मार्तिनेज और निको गोंजालेस को अच्छे पास देने में भी कामयाब रहते हैं. मेसी अभी तक इस टूर्नामेंट में चार गोल कर चुके है और पांच में सहायक की भूमिका निभायी है. वह पहले ही कह चुके हैं कि उनका सपना अर्जेंटीना के लिए खिताब जीतना है. वह राष्ट्रीय टीम के लिए बार्सिलोना वाले फॉर्म में खेल रहे हैं. पिछली बार कोपा अमेरिका 2019 सेमीफाइनल में ब्राजील ने अर्जेंटीना को हराया था. नेमार चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर थे. इस मैच को लेकर दीवानगी का आलम यह है कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने एक आॅनलाइन बैठक में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडिज से कहा : मुझे पता है कि नतीजा क्या होगा. 5-0. इस पर फर्नांडिज हंसकर रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें