24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NGT के आदेश की उड़ रही धज्जियां, चतरा में नदियों से बालू का अवैध उठाव जारी

एनजीटी के आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार उपायुक्त अबु इमरान बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसके बाद भी बालू का उठाव जारी है. कार्रवाई के नाम पर जिला व प्रखंड टास्क फोर्स द्वारा सिर्फ खानापूरी की जा रही हैं

जिले में इन दिनों अवैध रूप से बालू का उठाव बदस्तूर जारी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है. एनजीटी की मनाही के बाद भी नदियों से बालू का उठाव किया जा रहा है. सुबह होते ही नदियों से बालू का उठाव जारी हो जाता है. निरंतर बालू का उठाव होने से नदियों का अस्तित्व खतरे में है. बालू की तस्करी कर तस्कर मालामाल हो रहे हैं. वहीं सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

एनजीटी के आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार उपायुक्त अबु इमरान बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसके बाद भी बालू का उठाव जारी है. कार्रवाई के नाम पर जिला व प्रखंड टास्क फोर्स द्वारा सिर्फ खानापूरी की जा रही हैं. अवैध बालू से ही कई प्रोजेक्ट का काम हो रहा है. भवन, पुल-पुलिया, सड़क का निर्माण किया जा रहा है. हंटरगंज को छोड़ कर कहीं भी बालू यार्ड नहीं है. जबकि जिले के सभी प्रखंडों की नदियों से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. अवैध रूप से उठाव किये किये बालू का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में भी किया जा रहा है. सबसे अधिक बालू का उठाव हंटरगंज प्रखंड की नदियों से किया जा रहा है.

वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के नीलाजन नदी से दिनदहाड़े बालू का उठाव किया जा रहा है. बालू को चतरा में महंगे दाम पर बेचा जा रहा है. ट्रैक्टर संचालक जेएसएमडीसी एजेंसी से एक चालान लेकर दिनभर बालू का ढुलाई कर रहे हैं. बालू का उठाव घंघरी से लेकर जोरी तक नीलाजन नदी से किया जा रहा है. अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम को लेकर गठित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे बालू तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

कटैया पंचायत के मुखिया नरेश प्रसाद यादव ने कहा कि बालू के अवैध उठाव पर रोक के लिए कई बार शिकायत की गयी, लेकिन टास्क फोर्स का हवाला देकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पत्थलगड्डा प्रखंड में अहले सुबह से ही बालू का उठाव शुरू हो जाता है. नावाडीह स्थित रेलवे कैंप में बालू पहुंचाया जा रहा है.

टंडवा में कई प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है, जिसमें अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है. इस तरह गिद्धौर प्रखंड की बलबल नदी व मयूरहंड की बड़ाकर नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर हजारीबाग ले जाया जाता है. मालूम हो कि एनजीटी द्वारा 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें