19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफर होगा महंगा, बाराजोड़ टोल पर कार के लिये चुकाने होंगे 10 रु. अधिक, जानिये कहां कितना बढ़ा टोल टैक्स…

31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से हाइवे पर सफर करने के लिए जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. NHAI ने टोल टैक्स वृद्धि पर मोहर लगा दी है. कार की यात्रा से एक तरफ से 10 से 14 रुपये की वृद्धि हुई है. अन्य वाहनों के टोल में 10 से 35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. भारी वाहनों के सबसे अधिक टोल चुकाना होगा.

कानपुर. 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से हाइवे पर सफर करने के लिए अब लोगों को अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. NHAI की मोहर लगने के बाद टोल टैक्स बढे दर पर लिये जाएंगे. कानपुर देहात का बाराजोड़ टोल सबसे महंगा है. यहा से अब कार से गुजरने पर 165 की जगह 175 रुपये देने होंगे. इसी तरह अनंतराम, उकासा, अलियापुर और खन्ना टोल पर भी 35 रुपये तक का इजाफा हुआ है. बडौरी में कार से 70 से 120 तो कटोघन में कार से 55 की जगह 85 रुपये चुकाने होंगे.

कानपुर से प्रयागराज जाना हुआ महंगा

कानपुर के चकेरी से प्रयागराज के बीच छः लेन हाईवे के निर्माण काम अंतिम चरण पर है. अप्रैल से इस हाइवे पर 100 किमी घंटे की रफ्तार से वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे. इसके लिए उनको अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ेगी. चकेरी से (कोखराज) प्रयागराज तक के163 किमी के सफर में 1अप्रैल से कार चालकों को बढ़ा हुआ टोल देना पड़ेगा. 31 मार्च की रात 12 के बाद से कार द्वारा कानपुर से प्रयागराज जाने में बडौरी में 50 रुपये तो कटोघन पर 30 रुपये अतिरिक्त टोल देना होगा. वहीं, लखनऊ जाने के लिए 90 की जगह 95 और लौटने पर 40 की जगह अब 45 रुपये देने होंगे.

कोरोना की वजह दे निर्माण में देरी

कानपुर के चकेरी से कोखराज ( प्रयागराज ) तक बन रहे छः लेन हाइवे के निर्माण में कोरोना महामारी के कारण देरी हुई है. पहले इस निर्माण कार्य को दिसंबर 2021फिर 2022 में पूरा होने का निर्णय लिया गया था.बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से कई कस्बों में एलीवेटेड पुलों का निर्माण फंसा रहा या उसमें देरी हो गई लेकिन इधर एक साल से निर्माण पीएनसी इंफ्राटेक ने काम तेज किया हैं. वहीं 31 मार्च 2023 को चकेरी से कोखराज के बीच मेन कैरेज वे का निर्माण पूरा हो जाएगा.जिसके बाद वाहन फर्राटा भरते रहेंगे और सर्विस लेन पर काम होता रहेगा.

400 रुपये टोल बढ़ा भारी वाहनों का

एनएचएआई की ओर से बताया गया है कि भारी वाहनों में अलग-अलग रेट तय किए गए हैं.भारी वाहनों में एक तरफ के टोल में 400 रुपये तक की वृद्धि की गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें