Loading election data...

NHSRCL ने मांगे सिविल इंजीनियर समेत अन्य पदों पर आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

NHSRCL Vacancy 2023: नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) ने सिविल इंजीनियर व मैनेजर समेत 64 पदों पर वेकेंसी निकली है. इसने विभिन्न भूमिकाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मई से शुरू हुए हैं

By Prachi Khare | May 23, 2023 7:06 PM

नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) ने सिविल इंजीनियर व मैनेजर समेत 64 पदों पर वेकेंसी निकली है.

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या 64 है, जिसमें टेक्नीशियन के 8, जूनियर इंजीनियर के 8, असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) के 11, असिस्टेंट मैनेजर (प्लानिंग) के 2, असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) के 2, जूनियर मैनेजर (सिविल) के 12 और जूनियर मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 21 पद शामिल हैं.

योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर ऑपरेटर में आइटीआइ या डिप्लोमा करने के साथ न्यूनतम 4 वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले उम्मीदवार टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट मैनेजर, सिविल के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास 4 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा

टेक्नीशियन पद के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष, जूनियर इंजीनियर के लिए 20 से 45 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर वे जूनियर मैनेजर के लिए 20 से 35 वर्ष तय है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

वेतन

चयनित उम्मीदवार को हर महीने 50,000 से 1,60,000 रुपये तक बेसिक सैलरी के तौर पर मिलेंगे. इसके साथ ही दूसरे सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 31 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://www.nhsrcl.in/sites/default/files/notice/2023-05/Vacancy%20Notice%20No%2004-2023.pdf

Next Article

Exit mobile version