मोमिनपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से 20 को NIA ने हिरासत में लिया, 28 अक्टूबर काे होगी पेशी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मोमिनपुर हिंसा मामले में एनआईए की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद एनआईए की टीम कोलकाताा पुलिस से मिलने पहुंची. इस दौरान एनआईए की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों में से 20 को अपनी हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 5:19 PM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मोमिनपुर हिंसा (Mominpur Violence) मामले में एनआईए (NIA) की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. एनआईए की टीम में पांच अधिकारी थे, जिनका नेतृत्व डीएसपी पद के एक अधिकारी कर रहे थे. जिसके बाद एनआईए की टीम कोलकाताा पुलिस से मिलने पहुंची. इस दौरान एनआईए की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों में से 20 को अपनी हिरासत में लिया है. 28 अक्टूबर को इन 20 आरोपियों को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोमिनपुर के मयूरभंज इलाके में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंप दिया गया था. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरु हुई.

Also Read: मोमिनपुर हिंसा मामले में एनआइए ने शुरु की जांच, डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई शुरु
क्या है मामला

मोमिनपुर के मयूरभंज इलाके में गत 8 अक्टूबर की रात इलाके में एक झंडा लगाने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. बाद में यह मामला काफी बढ़ गया. इलाके के कई घरों में तोड़-फोड़ की गयी. मामले को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन हालात नियंत्रित नहीं हुए. समय-समय पर हिंसक झड़पें होती रहीं, जो 9 अक्टूबर को भी जारी रहीं. बदमाशों ने कई घरों में तोड़-फोड़ की. सड़क किनारे खड़ीं बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो बदमाशों ने उस पर पथराव किया. इसमें पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गये.

Also Read: हावड़ा स्टेशन : 33 लाख कैश व 58 लाख के चांदी के जेवर बरामद, पूर्वा एक्सप्रेस में की गई थी बुकिंग
मोमिनपुर हिंसा मामले में 65 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

मोमिनपुर हिंसा मामले को लेकर कोलकाता पुलिस द्वारा पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी थी व घटना के आरोप में 65 शरारती तत्वों की भी गिरफ्तारी हुई. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से 20 लोगों को एनआइए ने जांच के तहत अपनी हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ के बाद 28 अक्तूबर को बैंकशाल अदालत स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में आरोपियों की पेशी होगी व इसी दिन अदालत में जांच से संबंधित तथ्य भी पेश किये जाने की बात है.

रिपोर्ट : अमित शर्मा

Next Article

Exit mobile version