9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जमीन खोदने पर मिले थे AK-47 व महंगे विदेशी हथियार, अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचने पहुंची NIA की टीम

अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी संजीव साह की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को एनआइए की टीम मुंगेर पहुंची. हालांकि उसकी गिरफ्तारी तो संभव नहीं हो पायी लेकिन एनआइए की टीम ने उसके वांटेड का पर्चा विभिन्न स्थानों पर चिपकाया है.

अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी संजीव साह की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को एनआइए की टीम मुंगेर पहुंची. हालांकि उसकी गिरफ्तारी तो संभव नहीं हो पायी लेकिन एनआइए की टीम ने उसके वांटेड का पर्चा विभिन्न स्थानों पर चिपकाया है. संजीव पर एनआइए ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

दिल्ली से एनआइए की टीम मुंगेर पहुंची. टीम ने मुफस्सिल थाना पहुंच कर संजीव साह के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटायी और कई स्थानों पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. हालांकि टीकारामपुर में बाढ़ के कारण टीम को उसकी गिरफ्तारी करने में सफलता नहीं मिल सकी. लेकिन एनआइए द्वारा मुफस्सिल थाना सहित चंडिका स्थान, टीकारामपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में वांटेड लिखा पर्चा चिपकाया है.

एनआइए ने कहा है कि इसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा. गिरफ्तारी होने पर सूचना देने वालें को दो लाख रुपया का इनाम दिया जायेगा. सूचना देने के लिए एनआइए ने इमेल, लैंड लाइन फोन नंबर, मोबाइल नंबर व पूरा पता वांटेड पर्चा पर लिखा है, ताकि सूचना आसानी से एनआइए तक पहुंच सके.

Also Read: PHOTOS: भागलपुर में बाढ़ से बड़ी आबादी का छूटा घर-द्वार, तसवीरों में देखें राहत शिविरों की मजबूर जिंदगी

संजीव साह अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर है और पूरे देश में उसका नेटवर्क फैला हुआ है. 26 दिसंबर 2017 को एसटीएफ की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट व मुंगेर पुलिस ने संयुक्त रूप से संजीव के अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया था.

पुलिस ने एसटीएफ कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा इलाके से एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर रमण कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुख्यात हथियार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सनोज यादव को गिरफ्तार किया था.

सनोज के घर से उस समय पुलिस ने एक एके-47 और 200 राउंड कारतूस बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शग्राम टीकारामपुर गांव से संजीव साह को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने संजीव साह के घर के पास मजदूरों व जेसीबी मशीन लगा कर खुदाई की थी. जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया था.

पुलिस ने एके-47 राइफल और इंग्लैंड तथा इटली के पिस्टल व रिवाॅल्वर तथा 864 कारतूस बरामद किया था. पुलिस ने अनोखा हथियार पेन पिस्टल भी बरामद किया था. इंग्लैंड निर्मित वेबलिश कार्ड रिवाॅल्वर, इटली निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल, एके-47, यूएस निर्मित सेमी ऑटोमेटिक रायफल मिलने के बाद ही एनआइए की नजर में संजीव साह आया था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें