कुड़ू (लोहरदगा) अमित कुमार राज. भाकपा माओवादी संगठन से सांठगांठ और टेरर फंडिंग की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए की आठ टीमों ने कुड़ू के ईंट भट्ठा कारोबारी राजू कुमार के आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम को कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
एनआईए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम शनिवार देर रात लगभग दो बजे कुड़ू पहुंची. छापेमारी के लिए आठ टीमों का गठन किया गया था, जिसमें लोहरदगा के अभियान एएसपी और जिले के विभिन्न थानों की पुलिस शामिल थी. टीम ने एक साथ ईंट भट्ठा कारोबारी राजू कुमार के तीन मकानों, एक होटल, एक दुकान और तीन ईंट भट्ठे में छापामारी शुरू की.
भारी सुरक्षा के बीच एक साथ आठ स्थानों पर छापामारी शुरू होते ही ईंट भट्ठा कारोबारी के अंदर खलबली मच गयी. जिसके बाद कारोबारी राजू कुमार एनआईए को चकमा देकर भाग गया. छापेमारी के क्रम में एनआईए ने पत्रकारों से लेकर कारोबारी के रिश्तेदारों तक को दूर रखा.
Also Read: Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 6 नए मामले, कुल एक्टिव केस की संख्या 57
छापेमारी के दौरान कुड़ू के होटल और मकान में लगभग 6 घंटे छापामारी हुई. कुड़ू के दो और चंदवा के एक ईट भट्ठे में 7 घंटे और थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ स्थित दो मकानों में 5 घंटे तक छापामारी जारी रही. छापामारी में एनआईए को ईंट भट्ठा से एक 9mm का पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, आधा दर्जन मोबाइल, विभिन्न बैंकों से लाखों के लेन-देने से संबंधित बैंक पासबुक, जमीन खरीद के कागजात और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.
छापेमारी के दौरान मिले मोबाइल में उग्रवादियों से बातचीत का भी खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया में घटित उग्रवादी घटना और लोहरदगा के पेसरार इलाके में उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान डबल बुल में एनआईए को कई इनपुट मिले थे. इसमें उग्रवादियों को सरंक्षण देने से लेकर उग्रवादियों को मिले लेवी की राशि का इस्तेमाल करने का इनपुट भी शामिल है.
एनआईए की टीम छापेमारी में मिले सभी सामानों को जब्त कर अपने साथ ले गई है. इसके अलावा ईंट भट्ठा से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. एनआईए की टीम ने फिलहाल, इस छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी ईंट भट्ठा कारोबारी राजू कुमार को एनआईए की टीम दो बार हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी हैं.
Also Read: Jharkhand Naxal News: लोहरदगा में पीएलएफआई का तांडव, उग्रवादियों ने पोकलेन को फूंका