नक्सली समर्थकों के खिलाफ झारखंड-बिहार के कई स्थानों पर NIA का छापा, जानें पूरा मामला
नक्सली समर्थकों के खिलाफ झारखंड-बिहार के कई स्थानों पर NIA ने छापेमारी की. झारखंड में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रांची और रामगढ़ के अलावा बिहार के खगड़िया, गया और औरंगाबाद के कुल छह स्थानों पर छापेमारी हुई.
NIA Raid in Jharkhand: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को नक्सली समर्थकों के खिलाफ झारखंड-बिहार के कई स्थानों पर छापेमारी की. झारखंड में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रांची और रामगढ़ के अलावा बिहार के खगड़िया, गया और औरंगाबाद के कुल छह स्थानों पर छापेमारी हुई. NIA रांची की टीम ने सुबह पांच बजे बोकारो और धनबाद में मजदूर संगठन समिति से जुड़े पांच लोगों के घरों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान बड़ी संख्या में सैट जवानो को तैनात किया गया था.
एनआईए अधिकारियों के अनुसार, भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के समर्थक और ग्राउंड वर्कर इन दिनों फिर से माओवादियों के विचार को फैलाने और पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी के कारण छापेमारी की गयी थी. जिन संदिग्ध लोगों के घर की तलाशी ली गयी, उनके बारे में इस बात के संकेत मिले हैं कि वे भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर और सेंट्रल कमेटी सदस्य से जुड़े हैं. मामले को लेकर रांची एनआइ में 25 अप्रैल 2022 को केस दर्ज किया गया था. केस में शीर्ष नक्सली मिशिर बेसरा, विवेक, अनल, प्रमोद मिश्रा, नंबाला केशव राव, मुप्पला लक्ष्मण राव, वेणुगोपाल, सुदर्शन, प्रशांत बोस, सव्यसांची गोस्वामी सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पश्चिमी टुंडी के दामोदर से आठ घंटे पूछताछ
NIA ने पश्चिमी टुंडी के नवादा गांव में दामोदर तुरी के घर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया. मनियाडीह थाना में उससे आठ घंटे तक पूछताछ चली. टीम ने दामोदर के आवास को घंटों खंगाला. जांच एजेंसी को उस पर माओवादियों से संबंध होने का शक है. दामोदर तुरी विस्थापन विरोधी मंच एवं मजदूर संगठन समिति से जुड़े बताये जाते हैं. वह अपने गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने आये थे. इसी दौरान छापेमारी की गयी.
पीरटांड़ में थानू राम के घर पहुंची एनआइए
NIA ने पीरटांड़ के हरलाडीह गांव में मजदूर संगठन समिति से जुड़े थानू राम महतो से घंटों पूछताछ की. थानू से बच्चा सिंह के बारे में कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि बच्चा सिंह मजदूर संगठन समिति के सदस्यों को कानूनी सलाह देते थे और कई मुद्दों पर राय-मशविरा भी दिया करते थे. एनआइए ने लगभग तीन घंटे तक थानू से पूछताछ करने के बाद लौट गयी.
बोकारो में कहां-कहां छापा
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के निशनहाट स्थित मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह के आवास एचएमडी 50 डी, नागेश्वर महतो के आवास एचएमडी 36 ए, निशनहाट झोंपड़पट्टी स्थित संजय तुरी के निजी आवास और महुआटांड़ थाना क्षेत्र के अइयर में अनिल हांसदा के घर पर छापा पड़ा. बच्चा सिंह के सर्च वारंट मांगने पर एनआइए ने उन्हें वारंट दिखाया. इसके बाद तलाशी शुरू की. घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. बैंक पासबुक और जेवरात देखने के बाद इसे वापस कर दिया गया. टीम ने बच्चा सिंह का मोबाइल, यूनियन का बैनर व पोस्टर आदि जब्त किया है.
Also Read: बोकारो में NIA की रेड, बच्चा सिंह सहित कई लोगों के घर पर छापेमारी, मोबाइल, कागजात जब्त
2017 में लगा था मजदूर संगठन समिति पर प्रतिबंध, 2022 में हटा
मजदूर संगठन समिति पर 22 दिसंबर 2017 को तत्कालीन राज्य सरकार के निर्देश पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाद 30 दिसंबर 2017 को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में समिति के कार्यालय को भी बोकारो डीसी के निर्देश पर तत्कालीन पुलिस निरीक्षक द्वारा सील कर दिया गया था और आज भी सील है. झारखंड उच्च न्यायालय ने 11 फरवरी 2022 को समिति को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया था.
धनबाद में भी सक्रियता
मजदूर संगठन समिति धनबाद, बोकारो और गिरिडीह तीनों जिलों में सक्रिय है. धनबाद के अंगारपथरा में यूनियन का कार्यालय है, जो इन दिनों बंद है. यूनियन के बच्चा सिंह तीनों जिलों मेंं सक्रिय रहते हैं. एनआइए की छापेमारी को लेकर कतरास में तरह-तरह की चर्चा थी.