दरभंगा बम ब्लास्ट: पाकिस्तान में बैठा आतंकी इकबाल काना रडार पर, भारत में नेटवर्क खंगालेगी NIA

दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले का मुख्य साजिशकर्ता इकबाल काना है जो पाकिस्तान में छिपकर बैठा है. एनआईए भारत में बैठे काना के गुर्गों की तलाश तेज करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 5:11 PM

दरभंगा बम ब्लास्ट मामले का कनेक्शन अब पाकिस्तान से जुड़ चुका है. दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छह महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी है. पूरे घटना की कहानी और उसके पीछे जुड़े आतंकियों की हकीकत सामने आ गयी है. एनआईए की नजर अब पाकिस्तान में बैठे आतंकी इकबाल काना के ऊपर है.

दरभंगा बम ब्लास्ट केस में एनआई ने छह माह के अंदर पूरे मामले का पर्दाफाश ही नहीं किया बल्कि घटना में शामिल चार संदिग्ध आतंकियों को भी दबोच लिया. सभी आतंकियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गयी है. अब इस पूरे मामले के पीछे मास्टरमाइंड इकबाल काना की तलाश एनआईए को है. एनआईए अब इकबाल काना को गिरफ्तार करने के साथ-साथ भारत में फैले उसके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

आतंकी इकबाल काना पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की गोद में बैठा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसके गुर्गे भारत के अलग-अलग शहरों में फैले हो सकते हैं. एक बार फिर यह आशंका जताई जा रही है कि एनआइए की टीम दरभंगा में छापेमारी कर सकती है. दरभंगा के अलावा यूपी और हैदराबाद में भी छापेमारी की जा सकती है.

Also Read: तेजस्वी यादव के हनीमून में पासपोर्ट का पंगा, पत्नी राजश्री संग नहीं जा सकते विदेश, जानें अदालत का पेंच

दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में अबतक सिकंदराबाद, हैदराबाद, यूपी के शामली और दरभंगा में जांच हो चुकी है. हैदराबाद और शामली से दो-दो आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है. सभी शामली के ही निवासी हैं. वहीं आतंकी इकबाल काना कैराना का निवासी है. काना ही पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है. काना के संबंध हाजी सलीम से बेहद गहरे हैं. 26 साल के अंदर काना से किन लोगों के संबंध रहे हैं, इसकी जांच की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version