18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक मामले में तृणमूल नेता को एनआईए ने लिया हिरासत में, कोलकाता के लिये हुए रवाना

विस्फोटक मामले में तृणमूल नेता तथा पंचायत सदस्य मनोज घोष की गिरफ्तारी के 22 दिन बाद एनआईए ने एक और तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है.एनआईए ने तृणमूल नेता की पत्नी और पिता से भी कई घंटों तक की पूछताछ .

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुश मोड़ ग्राम में शुक्रवार प्रातः विस्फोटक मामले में तृणमूल नेता इस्लाम चौधरी के घर पर एनआईए ने गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर तृणमूल नेता को हिरासत में ले लिया है.फिलहाल उन्हें काेलकाता लाया जा रहा है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे इलाके में कोहराम मच गया है.

घर से लैपटॉप, दस्तावेज, नकदी, आभूषण और एक रिवॉल्वर किया जब्त

इस्लाम चौधरी भी पत्थर कारोबार के साथ ही वह कुश मोड़ दो अंचल के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद पर भी है. काफी दिनों से एनआईए इस्लाम चौधरी की तलास में थी. केंद्रीय जांचकर्ताओं ने तृणमूल नेता के घर आज सुबह पहुंच कर उसे हिरासत में लेकर स्थानीय पाईकर थाने गए. यहां पूछताछ चलाया. उसके बाद इस्लाम चौधरी को एनआईए कोलकाता ले गई. एनआईए सूत्रों के मुताबिक इस्लाम चौधरी अवैध विस्फोटक कारोबार में भी शामिल है. बताया जाता है की इस्लाम चौधरी की पत्नी परवीन बीबी पंचायत सदस्य हैं. इस्लाम चौधरी इलाके के दबंग नेता और व्यवसाई है.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
एनआईए ने तृणमूल नेता की पत्नी और पिता से भी की पूछताछ 

तृणमूल के मंत्रियों, विधायकों से लेकर सत्तारूढ़ दल के सभी स्तरों तक, हर कोई उनकी करीबी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने आज सुबह करीब पांच बजे इस्लाम चौधरी के घर पर छापेमारी की. तृणमूल नेता के पिता और पत्नी को पाईकर थाने ले आई और उनसे भी पूछताछ किया. करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए ने पत्नी और पिता को वही छोड़ कर तृणमूल नेता को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गयी. हालांकि केंद्रीय जांचकर्ताओं ने अपना मुंह नहीं खोला, लेकिन तृणमूल नेता के पिता ने कहा, ”बेटे को कोलकाता न्यूटाउन ले गए है. उन्होंने विस्फोटक मामले में ले जाने की बात कही है .

Also Read: बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से 1 और मौत , आकंड़ा पहुंचा 4 के पार
मनोज घोष को विस्फोटक के आरोप में किया था गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने तृणमूल नेता के घर से लैपटॉप, दस्तावेज, नकदी, आभूषण और एक रिवॉल्वर जब्त किया है. कुछ दिन पहले बीरभूम के एक और तृणमूल नेता मनोज घोष को विस्फोटक के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस सूत्र के आधार पर यह इस्लाम चौधरी एनआईए के रडार पर आ गए थे. 28 जून की सुबह करीब 8 बजे एनआईए जांचकर्ताओं ने बहादुरपुर में तृणमूल उम्मीदवार के घर पर छापामारी अभियान चलाया था. तलाशी करीब सात घंटे तक चली थी.

Also Read: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में फिर से कोरोना का कहर, 3 लोगों की संक्रमण से मौत

हालांकि, उस समय स्टोन मिल के मालिक मनोज घोष वहां नहीं थे. हालांकि, केंद्रीय जांचकर्ताओं ने क्रशर के मैनेजर से पूछताछ की और तलाशी ली. तलाशी के दौरान तृणमूल नेता के गोदाम और घर से एक देशी पिस्तौल, कारतूस, 130 जिलेटिन की छड़ें और 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट एनआईए ने जब्त किया गया था. इसके अलावा एनआईए ने क्रशर कार्यालय से सीसीटीवी डीवीआर भी जब्त कर लिया था. कार्यालय को सील कर दिया गया था. फिर 10 जुलाई को एनआईए ने मनोज घोष को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: पानागढ़ में टाइल्स कारखाने के समक्ष दिसम आदिवासी गांवता समुदाय द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन
तृणमूल नेता मनोज घोष ने जीत लिया है पंचायत चुनाव

वहीं, इस बार हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल नेता मनोज घोष ने पंचायत चुनाव जीत लिया है. इलाके के लोगों के मुताबिक मनोज घोष भारी मतों से जीत दर्ज की है. सत्ता के बूते पर मनोज घोष ने पहले ही इलाके की बूथों पर कब्जा कर लिया था. विपक्ष को उस तरह सिर उठाने की इजाजत नहीं मिल पाई थी. विस्फोटक मामले में तृणमूल नेता तथा पंचायत सदस्य मनोज घोष की गिरफ्तारी के 22 दिन बाद एनआईए ने एक और तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये पानागढ़ वायु सेना में केंद्रीय वाहिनी उतरी, विभिन्न जिलों में हुई रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें