कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार आंतकियों से पूछताछ करना चाहती है एनआइए, आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

कोलकता पुलिस द्वारा गिरफ्तार आतंकवादियों से एनआइए की टीम पूछताछ करना चाहती है. आरोपियों के खिलाफ एनआइए ने एफआइआर दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 7:42 AM
an image

कोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथों गिरफ्तार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से जुड़े संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) जांच शुरू करने जा रही है. एनआइए सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद इस मामले की जांच का भार अपने हाथों में लेकर आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है.

एनआइए करना चाहती है पूछताछ

इसके बाद महानगर के बैंकशाल कोर्ट स्थित एनआइए की विशेष अदालत में इस मामले से जुड़े आरोपियों को अपनी हिरासत में लेने का आवेदन किया गया है. एनआइए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि विद्यासागर सेतु से खिदिरपुर की तरफ जानेवाले रैंप से एसटीएफ की टीम ने मोहम्मद सद्दाम उर्फ अब्दुल मल्लिक (28) और सैय्यद अहमद (30) नाम के आइएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ के बाद हावड़ा में इनके ठिकानों पर छापामारी कर तलाशी अभियान चलाया गया. देश विरोधी क्रियाकलाप से जुड़ी कई जानकारी मिली. साथ ही पोस्टर व लिफलेट जब्त किये गये.

दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन को जब्त करने पर उनमें टेलीग्राम चैनल व जिहाद से जुड़ी अन्य सोशल साइटों में इनके क्रियाकलाप का पता चला था. इसके बाद दोनों से पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश से इनके आका अब्दुल रकीब कुरैशी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद एनआइए की टीम इसके पहले रिपन स्ट्रीट में स्थित एसटीएफ के दफ्तर में तीनों से पूछताछ कर चुकी है.

Exit mobile version