23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nick Jonas ने ‘किंग’ के गाने Maan Meri Jaan को दिया नया ट्विस्ट, इंग्लिश वर्जन में चलाया अपनी आवाज का जादू

Maan Meri Jaan Afterlife Song Release: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने हिट गाना 'मान मेरी जान' का इंग्लिश वर्जन रिलीज किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिंगर किंग का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ है. अब इसमें दोनों की आवाज का जादू चल रहा है.

Maan Meri Jaan Afterlife Song Release: प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकी पॉप गायक निक जोनस के गाने इंडिया में भी काफी पसन्द किए जाते है. अब फैंस को उनका एक गाना सुनने मिलेगा, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. सिंगर किंग का सुपरहिट गाना मान मेरी जान का इंग्लिश वर्जन जारी किया है. इसमें निक ने अपनी आवाज दी है, जो मान मेरी जान (आफ्टरलाइफ) के नाम से रिलीज किया गया है.

किंग और निक जोनस का गाना

सिंगर किंग और निक जोनस ने मान मेरी जान सॉन्ग का नया वर्जन रिलीज किया है. इसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. भारतीय प्रशंसक इसपर जमकर प्यार बरसा रहे है. हिन्दी में गाना बिल्कुल सेम है, जबकि अंग्रेजी के बोल में निक ने जादू चला दिया है. निक ‘तू मान मेरी जान’ हिन्दी में गाते है.

यूजर्स के कमेंट

वीडियो निक जोनस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भाषा में अंतर के बावजूद, उनकी आवाज एक दूसरे के पूरक है. एक अन्य यूजर ने लिखा, यह गाना मेरे रोंगटे खड़े कर देता है. बिल्कुल अद्भुत पीस. लव यू निक एंड किंग. एक यूजर ने लिखा, गीत सुंदर है. बधाई हो निक जोनास और किंग.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगे ये 11 कंटेस्टेंट्स, जानें इन सेलेब्स के नाम!
प्रियंका चोपड़ा और निक की होली

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने अपने लॉस एंजिल्स निवास पर होली सेलिब्रेट किया. इसकी तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. तसवीरों में वो अपने पति निक के साथ होली खेलती दिखी थी. बता दें कि दोनों ने साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2022 में सरोगेसी के जरिए कपल ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया. वहीं, सिंगर किंग की बात करें तो उनका असली नाम अर्पण कुमार चंदेल है. किंग ने सॉन्ग सही गलत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. किंग ने कई हिट गाने दिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें