19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nidhi Jha Haldi Look: निधि झा के हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल, पीली साड़ी में बेहद खुबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा जल्द ही यश कुमार संग सात फेरे लेने वाली है. एक्ट्रेस की हल्दी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन फोटोज में निदि काफी खूबसूरत लग रही है.

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. निधि को भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘लुलिया’ के नाम से जाना जाता है. अब एक्ट्रेस जल्द ही यश कुमार (Yash Kumar) जल्द ही एक दूसरे संग शादी करने वाले है. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है.

हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल

अब निधि झा की हल्दी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में निधि को पीले रंग की साड़ी में देखा जा सकता है. उनके पूरे शरीर में हल्दी लगा हुआ है. उनके बैकग्राउंड में फूलों की सजावट है. वहीं उनके कई सारे भाई और फैमिली मेंबर्स मस्ती कर रहे हैं. निधि ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, ” हल्दी सेरेमनी”.

निधि की फोटोज पर यूजर्स के कमेंट

फैंस निधि की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आरे वाह आखिरकार यश और निधि शादी कर रहे हैं…दोनों की वेडिंग फोटोज के लिए एक्साइटेड है”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”निधि मैंम अब दुल्हन बनने की तैयारी है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप और यश हमेशा खुश रहो”.

लूलिया और यश की शादी

भोजपुरी सिनेमा की ‘लूलिया’ अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड यश संग काफी समय से रिलेशनशिप में थी. दोनों फरवरी में एक दूसरे संग सगाई की थी. दोनों की सगाई की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी. निधि यश के साथ 02.05.2022 को शादी करने वाली है. उन्होंने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ”यश और निधि की शादी की तारीख को सेव कर लें, 02.05.2022”.

Also Read: Nidhi jha ने दोस्तों के साथ की बैचलर पार्टी, रेड ड्रेस में केक पकड़ दिए एक से बढ़कर एक पोज, PHOTOS
बैचलर पार्टी की फोटोज हुई थी लीक

पिछले दिनों निधि अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करते स्पॉट की गई थी. उन्होंने इसकी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें लिखा, डोप डे, सर्द रातें. अच्छी कंपनी, मधुर वाइब्स! @ni.raj1250 @iam_tusharjha..अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद दोस्तों..मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं और मुझे और भावुक करने के लिए धन्यवाद…आई लव यू…और हां लास्ट में मेरी शादी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें