NIFT में आवेदन के लिए मात्र इतने दिन हैं शेष, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई

Nift admissions 2024: निफ्ट 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी है. निफ्ट द्वारा सत्र 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी को ली जाएगी. पढ़ें परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल्स...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2023 3:59 PM
undefined
Nift में आवेदन के लिए मात्र इतने दिन हैं शेष, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई 2

निफ्ट यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो चुका है और अब मात्र 15 दिन का समय ही बचा है. आवेदन करने के इच्छुक लोगों के लिए विवि ने सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार अभ्यर्थी 3 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. निफ्ट 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को होगा.

5 जनवरी तक करें रजिस्ट्रेशन

विवि की ओर से पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी रखी गई है, हालांकि विवि उन लोगों को चार दिन का अतिरिक्त समय देगा, जो किसी कारणवश तीन जनवरी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेंगे. इन छात्रों को लेट फी के साथ अपना पंजीकरण कराना होगा. छात्रों के लिए विवि की ओर से लेट पंजीकरण करने वालों के लिए 5000 रूपए का अतिरिक्त शुल्क रखा गया है.

इन कोर्सेज में करें आवेदन

निफ्ट द्वारा अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पोस्ट डॉक्टोरल प्रोग्राम्स के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आमंत्रित की जा रही है. इसके लिए आप एनटीए की वेबसाइट http://exams.nta.ac.in/NIFT/ या फिर डायरेक्ट निफ्ट की ऑफिशियल बेवसाइट https://nift.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

दो मोड्स में होगी परीक्षा

निफ्ट 2024 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा दो मोड में ली जाएगी. इनमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट( सीबीटी) और पेपर बेस्ड टेस्ट(पीबीटी) मोड में ली जाएगी. निफ्ट की प्रवेश परीक्षा के लिए देश के कुल 60 जिलों में सेंटर होंगे.

कौन- कौन कर सकता है आवेदन

बैचलर डिग्री के 7 कोर्सेज के लिए बारहवीं कक्षा के बाद कोई भी अप्लाई कर सकता है. आवेदक की उम्र 1 अगस्त,2024 तक 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. मास्टर्स डिग्री के कोर्स के लिए विवि द्वारा उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है.

Also Read: निफ्ट से फैशन इंडस्ट्री में कैसे बनाएं अपना करियर, जानें यहां सबकुछ ये है आवेदन शुल्क

निफ्ट प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले ओपन-ईडब्लूयूएस और ओबीसी(एनसीएल) के लिए आवेदन शुल्क 3000 रूपए हैं. एससी, एसटी, पीडब्लूइडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रूपए होंगे. इसके अलावा दोनो प्रोग्राम बी.डीईएस और बी.एफ.टेक में आवेदन के लिए हर कैंडिडेट को 4500 रूपए देने होंगे.

रिपोर्ट: नेहा सिंह

Also Read: National Mathematics Day 2023: गणित को बनाएं सफलता का सूत्र, ये हैं 5 बेहतरीन करियर ऑप्शन

Next Article

Exit mobile version