8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में आवास जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने 16 हजार घूस लेते दबोचा

पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 24 नवंबर को सुरेश ठाकुर ने लिखित आवेदन दिया था कि आवास सहायक अमृत कुमार यादव तथा उनके सहयोगी आकाश कुमार आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि देने के बदले में 16 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं.

बांका में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी को एक बार फिर सफलता मिल है. जिले के अमरपुर नगर पंचायत के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के जेई अमृत कुमार यादव 16 हजार रुपए की राशि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए. छापेमारी में पटना की 16 सदस्यीय निगरानी टीम शामिल थी. गिरफ्तारी के बाद सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेई को टीम अपने साथ पटना ले गयी.

निगरानी को दिया गया था लिखित आवेदन 

निगरानी टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक व धावा दल के प्रभारी विकास कुमार श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने बताया कि विगत 24 नवंबर को अमरपुर थाना क्षेत्र के बनियाचक गांव के वार्ड नंबर पांच के निवासी सुरेश ठाकुर ने लिखित आवेदन दिया था कि आवास सहायक अमृत कुमार यादव तथा उनके सहयोगी आकाश कुमार आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि देने के बदले में 16 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं.

सूचना की सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम में डीएसपी जितेन्द्र पांडे, शिव कुमार लाह, इंस्पेक्टर शहनवाज रिजमी, मुरारी प्रसाद ,सत्यापन कर्ता जेबीलाल श्रीवास्तव, सहायक अवर निरीक्षक रिंकू कुमार सिंह, कौशल कुमार राजीव कुमार, सिपाही शशिकांत, रणधीर कुमार सिंह सहित 20 पुलिस बलों को शामिल किया गया.

16 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार 

टीम के सदस्यों ने तीन दिनों से नगर पंचायत कार्यालय समेत शहर के विभिन्न वार्ड में पंचायत वासियों से आवास सहायक के संबंध में फीडबैक लिया. इसके बाद शुक्रवार को करीब 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय परिसर में 16 हजार रिश्वत लेते आवास जेई अमृत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया.

जेई ने बताया अपने साथियों का भी नाम 

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आवास जेई ने अपने अन्य साथियों के नाम बताया है. जिसपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया हो रही है. फिलवक्त आवास जेई को निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर चली गयी है. वहीं निगरानी विभाग की टीम के द्वारा चलाई गयी छापेमारी अभियान से नगर पंचायत कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में साफ तौर पर हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें