गोरखपुर के पॉश इलाके में कीचड़-गंदगी से जीना मुहाल, हर जगह की शिकायत, कोई सुनने को नहीं तैयार, देखें तस्वीरें
गोरखपुर के पॉश इलाके संत झूलेलाल नगर इलाके के वार्ड नंबर 74 में लोगों के निकलने वाले आम रास्ते में कीचड़युक्त जलभराव के होने से लोगों का जीना दूभर हो चुका है. इस मोहल्ले में अत्यधिक कीचड़ युक्त जलभराव होने से यहां के बाशिंदे खासे परेशान हैं.
गोरखपुर. सीएम सिटी के पॉश इलाके संत झूलेलाल नगर वार्ड नंबर 74 के लोग अबकी बार नवयुवक और जुझारू प्रत्याशी चाहते हैं. वो ऐसा प्रत्याशी चाहते है जो उनके वार्ड की समस्या को दूर करें. संत झूलेलाल नगर वार्ड की दूरी गोरखनाथ मंदिर से महज 500 मीटर है. इस मोहल्ले के लोगों की माने तो पिछले 15 वर्षों से इस वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. इस वार्ड की जनता ने सड़क, नाली और पानी की समय को लेकर कई बार आवाज उठाया है. लेकिन, उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया है. यहां के लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में उनके घरों में पानी घुस जाता है. जिससे उनको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आम दिनों में भी इस वार्ड की नालिया बज बजाई रहती हैं और नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है.
गोरखपुर के पॉश इलाके संत झूलेलाल नगर इलाके के वार्ड नंबर 74 में लोगों के निकलने वाले आम रास्ते में कीचड़युक्त जलभराव के होने से लोगों का जीना दूभर हो चुका है. इस मोहल्ले में अत्यधिक कीचड़ युक्त जलभराव होने से यहां के बाशिंदे खासे परेशान हैं. वह लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. लोगों के निकलने वाले आम रास्ते में कीचड़ युक्त जलभराव होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मोहल्ले के बच्चों को स्कूल जाने में बहुत सी परेशानियां होती है. आए दिन जलभराव वाले रास्ते से मासूम बच्चे, महिलाएं व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
संत झूलेलाल नगर इलाके के वार्ड नंबर 74 के शाहिल, समेत मोहल्ले के तमाम लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में जल निकासी की कोई व्यवस्था ना होने से निकलने वाले रास्ते में बीते कई महीनों से कीचड़ युक्त जलभराव की समस्या बनी रहती है. उन्होंने बताया कि वह लोग नगर निगम के अधिकारियों सहित नगर आयुक्त तक से अपनी समस्या का समाधान कराए जाने की गुहार लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री जनता दरबार से लेकर हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन करके कई बार जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. लेकिन, सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इस कीचड़ युक्त जलभराव से मोहल्ले में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. महिलाओं एवं बच्चों को आने जाने के लिए बहुत अधिक परेशान उठानी पड़ती है.
वहीं इस मोहल्ले के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बरसात के समय में हमारा मोहल्ला तालाब बन जाता है. घरों में पानी घुस जाता है हम लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हम लोगों के सामान पानी में खराब हो जाते हैं. इस मसले को लेकर कई बार हम लोगों ने अधिकारियों से मुलाकात की कई बार धरना प्रदर्शन किया. लेकिन कोई भी कार्रवाई इस पर नहीं होती है. उन्होंने बताया कि अबकी बार हम लोग ऐसा पार्षद और मेयर चुनना चाहते हैं जो हम लोगों के वार्ड का विकास करें.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर