Loading election data...

निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप के अनुभव का फायदा उठाकर हासिल करना चाहती हैं ओलंपिक कोटा

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस वैश्विक प्रतियोगिता से उन्हें काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. और इसी अनुभव का फायदा उठाकर निकहत ओलंपिक कोटा हासिल करना चाहती हैं. निकहत ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.

By Agency | March 27, 2023 6:20 PM

निकहत जरीन ने दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब जीतने के बाद कहा कि रविवार को समाप्त हुई वैश्विक प्रतियोगिता में मिले अनुभव का फायदा उठाकर वह इस साल के अंत में होने वाले एशियाई खेलों से 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना चाहती हैं. एशियाई खेल महाद्वीप के मुक्केबाजों के लिये पेरिस ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है. निकहत ने पिछले साल 52 किग्रा में विश्व खिताब जीता था, अब 50 किग्रा वजन वर्ग में वह दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं जो ओलंपिक वर्ग है.

निकहत को मिलेगा अनुभव का फायदा

निकहत जरीन ने कहा कि यह टूर्नामेंट अच्छा अनुभव था. विशेषकर 50 किग्रा वर्ग में, जो ओलंपिक वर्ग है. मुझे वरीयता भी नहीं मिली थी जिससे मुझे छह मुकाबले लड़ने पड़े. लेकिन अंत में मैंने यहां स्वर्ण पदक जीता जिससे मैं बहुत खुश हूं. इस 50 किग्रा वजन वर्ग में विश्व चैंपियन निकहत का दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था. उन्होंने पिछले साल इसी वजन वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

Also Read: THAR Gift: निकहत जरीन को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की नयी थार, गोल्डेन गर्ल ने ड्रॉप किया मर्सिडीज लेने का प्लान
निकहत ने कही यह बात

निकहत ने कहा, मेरे लिये इस वजन वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद यह बड़ा टूर्नामेंट है. राष्ट्रमंडल खेलों में इतनी प्रतिस्पर्धा नहीं होती. उन्होंने कहा कि यहां पूरी दुनिया से देश आते हैं और मेरे लगातार मैच थे जिससे कुछ मैचों में मैं थोड़ी धीमी भी थी. मैं इन अनुभवों से सीख लूंगी और मजबूत बनने की कोशिश करूंगी. निकहत छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम के बाद दो विश्व खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं.

लगातार गोल्ड जीत खुश हैं निकहत

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने लगातार स्वर्ण पदक जीते और इस जीत की लय को जारी रखकर खुश हूं. एशियाई खेल भी जल्द होने वाले हैं और लोगों की निश्चित रूप से उम्मीदें हैं लेकिन मैं इस दबाव को सकारात्मक तरीके से लूंगी. जो भी नतीजा होगा मेरे लिए अच्छा सबक रहेगा. बता दें कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने चार गोल्ड मेडल जीते हैं.

Next Article

Exit mobile version