19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद नीलांबर-पीतांबर के गांव का होगा कायाकल्प, मिलेगी हर सुविधा, बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर

खरवार आदिवासी एकता संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया. इस दौरान मंत्री ने नीलांबर-पीतांबर के वंशज को मंच पर माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

गढ़वा. जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को झारखंड के वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर का 164 वां शहादत दिवस मनाया गया. खरवार आदिवासी एकता संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया. इस दौरान मंत्री ने नीलांबर-पीतांबर के वंशज को मंच पर माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व कहा कि आज हम सभी स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की शहादत के बदौलत ही स्वतंत्र भारत के निवासी कहे जाते हैं.

आदिवासी नृत्य एवं गीत से किया गया स्वागत

आगे उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आदिवासियों, मूलवासियों की स्थिति काफी खराब थी. दिशोम गुरू शिबु सोरेन ने जोरदार आंदोलन कर महाजनी प्रथा को समाप्त किया एवं लड़कर मूलवासियों-आदिवासियों का राज्य अलग बनवाया. दुर्भाग्य यह रहा कि राज्य तो लड़कर ले लिया, लेकिन सत्ता हाथ में नहीं आयी. लंबे समय तक लोगों ने राज्य का शोषण किया. अब झारखंड की जनता ने आदिवासी-मूलवासी विरोधियों को सबक सिखाया है. इससे पहले आदिवासी नृत्य एवं गीत से मंत्री श्री ठाकुर का स्वागत किया गया.

अगले वर्ष शहादत दिवस चेमो-सनेया गांव में ही मनाया जायेगा

मंत्री ने कहा कि वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का गांव चेमो-सनेया डूब क्षेत्र होने के कारण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. पर बहुत जल्द इस गांव का कायाकल्प होगा. यहां बिजली, पानी व सड़क सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. अगले वर्ष शहादत दिवस चेमो-सनेया गांव में ही मनाया जायेगा. यही वीर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर सभी जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगां को एक समान भाव से देखते हैं.

Also Read: Garhwa News: गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में अनियंत्रित ट्रैक्टर होटल में घुसा, देखें PICS

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर संजय सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह छोटू, उमा देवी, चैतु सिंह खरवार आदि ने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से तुलसी सिंह खरवार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता, शिवनाथ सिंह, जीतेंद्र ठाकुर, अशोक चंद्रवंशी, ताहिर अंसारी, फुजैल अहमद, बनारसी सिंह, अनंत लकड़ा, कुंअर सिंह, लव कुमार सिंह, मोहन पासवान, प्रमिला देवी व हिरवंती देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें