Loading election data...

लातेहार : अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे नौ बाइक सवार गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक से अवैध कोयला ढोनेवाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पता चला था कि कुछ लोग कोयला चोरी कर बाइक से ढोने का काम करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2024 12:56 AM

लातेहार : पुलिस ने चेडरा-बारियातू पथ पर अभियान चला कर बाइक से अवैध कोयला ढोनेवाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें प्रकाश कुमार यादव पिता चेतलाल यादव (बांदू, लावालोंग), राजू कुमार गंझू पिता जनेश्वर गंझू, विशुनदेव कुमार पिता महादेव सिंह भोक्ता (दोनों दुंबी, हपुआ-चतरा), महेंद्र सिंह भोक्ता पिता जुगल गंझू (बरवाडीह लावालाेंग), अशोक यादव पिता तुलसी यादव, आकाश कुमार पिता जगदीश यादव,

आनंद कुमार यादव पिता दामोदर यादव, अभिषेक कुमार पिता सुरेंद्र भुइयां (सभी ग्राम रहिया) व सचिन कुमार पिता भुटो राम (लाटू, बारियातू) के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अमरवाडीह स्थित रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी कर बाइक से ढोने का काम करते हैं.

इसके बाद एक टीम का गठन कर चेडरा-बारियातू पथ पर स्थित टोंटी-हेसला, रहिया मोड़, सरहचवा व अलखडीहा मोड़ में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक से कोयला ले जा रहे नौ लोगों को पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अमरवाडीह स्थित फुलबसिया कोल साइडिंग से कोयला चोरी कर आसपास के क्षेत्र में बिक्री करते हैं. पुलिस ने उक्त युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया. अभियान में एएसआइ नीरज कुमार दुबे के अलावे सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version