रामगढ़ में एक ही दिन मिले नौ कोरोना पॉजिटिव
रामगढ़ में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एमजीएम जमशेदपुर द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में रामगढ़ जिले के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. नौ कोरोना पॉजिटिव को मिला कर जिले में कुल 24 सक्रिय कोरोना मरीज हो गये हैं. पाये गये सभी कोरोना पॉजिटिव पुरुष हैं. नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक पांच पॉजिटिव पतरातू प्रखंड से पाये गये हैं.
रामगढ़ : रामगढ़ में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एमजीएम जमशेदपुर द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में रामगढ़ जिले के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. नौ कोरोना पॉजिटिव को मिला कर जिले में कुल 24 सक्रिय कोरोना मरीज हो गये हैं. पाये गये सभी कोरोना पॉजिटिव पुरुष हैं. नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक पांच पॉजिटिव पतरातू प्रखंड से पाये गये हैं.
रामगढ़ प्रखंड से तीन व चितरपुर प्रखंड से एक पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. पतरातू प्रखंड के पांच पॉजिटिव मरीज में से एक छोटकाकाना, तीन भुरकुंडा आैर एक नीचे धौड़ा भुरकुंडा निवासी हैं. सभी प्रवासी हैं आैर मुंबई से वापस लौटे थे. तीन रामगढ़ प्रखंड के लोधमा, छत्तरमांडू व बड़की कुंदरू निवासी हैं. एक कोरोना पॉजिटिव चितरपुर प्रखंड का चितरपुर निवासी है.
रामगढ़ प्रखंड के तीन कोरोना पॉजिटिव में बड़की कुंदरू निवासी प्रवासी चेन्नई से, छत्तरमांडू निवासी प्रवासी सूरत गुजरात से और लोधमा निवासी प्रवासी बेंगलुरु से लौटा था. चितरपुर निवासी युवक भी मुंबई से लौटा था.
नौ कोरोना पॉजिटिव में भुरकुंडा के चारों पॉजिटिव ने पतरातू सीएचसी तथा छोटकाकाना निवासी समेत अन्य चार ने रामगढ़ सदर अस्पताल में जांच के लिए नमूने दिये थे. यह सभी सरकारी कोरेंटिन सेंटर में रह रहे थे.
आज पाये गये मरीजों को लेकर अब रामगढ़ जिला के हर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गये हैं. अब तक जितने पॉजिटिव पाये गये हैं, वह सभी प्रवासी हैं आैर बाहर से आये हैं. इन सभी की पुष्टि जिला के उपायुक्त ने की है.
Posted by : Shaurya Punj