रांची के डॉक्टर समेत कोरोना से नौ की मौत, झारखंड में 967 नये पॉजिटिव, अबतक 26000 से ज्यादा संक्रमित

कोरोना से बुधवार को भी नौ मरीजों की मौत हो गयी है. रांची के डॉ एसके पॉल की भी मौत हो गयी. वहीं जमशेदपुर से छह, रामगढ़ और बोकारो के एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 278 मरीजों की मौत हो चुकी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2020 6:50 AM

रांची : कोरोना से बुधवार को भी नौ मरीजों की मौत हो गयी है. रांची के डॉ एसके पॉल की भी मौत हो गयी. वहीं जमशेदपुर से छह, रामगढ़ और बोकारो के एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 278 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 967 नये पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 26300 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 16566 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 9456 है.

बुधवार को पूर्वी सिंहभूम से 208, रांची से 150, देवघर से 129, पलामू से 82,हजारीबाग से 67, लातेहार से 41, रामगढ़ से 38, सरायकेला से 27, पश्चिम सिंहभूम से 23, खूंटी से 19,साहिबगंज से 18, कोडरमा से 16, बोकारो से 14, गोड्डा से 13, पाकुड़ से 12, दुमका व सिमडेगा से 10-10,धनबाद से आठ, जामताड़ा से छह, गढ़वा से चार, गिरिडीह व चतरा से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

12282 सैंपल की हुई जांच,8257 बैकलॉग : बुधवार को कुल 13880 सैंपल लिये गये. इसमें 12282 सैंपल की जांच हुई है. अबतक 524380 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 516123 सैंपल की जांच हो चुकी है.

857 मरीज स्वस्थ हुए : बुधवार को 857मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इनमें धनबाद से 280, रांची से 104, पूर्वी सिंहभूम से 101, देवघर से 61, हजारीबाग से 42, खूंटी से 40, साहिबगंज से 40, पलामू से 35, प. सिंहभूम से 28, गुमला से 24, रामगढ़ से 22, गढ़वा से 14, बोकारो से 13,कोडरमा से नौ, गोड्डा से नौ, सरायकेला से आठ, सिमडेगा से आठ,चतरा से दो, दुमका से एक मरीज स्वस्थ होकर घर गये.

मृत्यु दर बढ़ी : झारखंड में मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे थी, जो बढ़कर 1.05 प्रतिशत हो गयी है. पूरे देश में मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 62.98 प्रतिशत है. जबकि देश की दर 73.01 प्रतिशत है. वहीं मरीजों का ग्रोथ रेट 3.75 प्रतिशत है. देश में मरीजों का ग्रोथ रेट 2.51 प्रतिशत है. मरीजों के दोगुना होने की दर 18.83 दिन है. जबकि देश में यह दर 28.13 दिन है.

स्वास्थ्य मंत्री के दो सुरक्षाकर्मी संक्रमित : रांची में स्वास्थ्य मंत्री के आवास से फिर संक्रमित मिले हैं. बताया गया कि दो सुरक्षाकर्मी संक्रमित हुए हैं. वहीं रांची के लोकायुक्त कार्यालय में एक कर्मी संक्रमित मिला है. इस कारण दो दिनों तक कार्यालय बंद कर दिया गया है. वहीं डीटीओ कार्यालय में भी एक संक्रमित पाये जाने के बाद दो दिनों के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है. इन दो दिनों तक कार्यालय को सैनिटाइज किया जायेगा. रांची में डोरंडा, रातू रोड, कांके रोड, हरमू, बरियातू, मोरहाबादी और धुर्वा से भी संक्रमित मिले हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version