भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह भोजपूरी इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा है. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती है. उनकी और आम्रपाली दूबे की जोड़ी दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. निरहुआ की सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा फैन फॉलोइंग है. ऐसे में क्या आपको पता है कि निरहुआ ने अपने नाम में हिंदुस्तानी शब्द क्यों लगाया.
यूं तो निरहुआ की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फौलोइंग है, लेकिन सुपरस्टॉर बॉलीवुड की एक हसीना के जबड़े फैन है. उनके चलते ही अभिनेता ने अपने नाम में हिन्दुस्तानी लगाया था. ये हसीना और कोई नहीं बल्कि करिश्मा कपूर है. दरअसल दिनेश लाल यादव बचपन से करिश्मा कपूर के फैन रहे हैं. उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में भी इसका जिक्र किया है.
निरहुआ ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें बचपन से करिश्मा कपूर काफी पसंद थी. उनकी हर फिल्म उन्हें काफी अच्छी लगती थी. ऐसे में करिश्मा और आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी उन्हें काफी अच्छी लगी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे हिंदुस्तानी जोड़ लिया. यह फिल्म अभिनेता झूठ बोलकर देखने गए थे और जब वह ड्यूटी पर वापस लौटे तो उन्हें इसकी सजा भी मिली.
आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव का नाम निरहुआ कैसे हुआ, इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती समय में उनका एक एलबम आया था, जिसका नाम था ‘निरहुआ नाम है.’ जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि उनका रियल नाम निरहुआ ही है और इसके बाद से सब उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे.
निरहुआ ने साल 2006 में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ मिली. इस फिल्म से उन्हें दर्शक पहचाने लगे. इसके बाद ‘निरहुआ रिक्शा वाला’, निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, प्रतिज्ञा, परिवार, लागल रहो ए राजा जी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
Posted By Ashish Lata