Jharkhand News: बीते साल शानदार प्रदर्शन वाले संस्थान IIT धनबाद क्यों रह गया पीछे? ये है इसकी बड़ी वजह

आईआईटी धनबाद को इस साल एनआइआरएफ रैकिंग में 14वां स्थान मिला है.जबकि पिछले साल ये संस्थान 9 वें पायदान पर था. जाधवपुर यूनिवर्सिटी, आइआइटी बीएचयू और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2022 10:40 AM

धनबाद : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को नेशनल इंस्टीट्यूट रैकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2022 जारी कर दिया है. इसमें देश के पुराने इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आइआइटी आइएसएम धनबाद तीन पायदान नीचे आ गया है. इस संस्थान को एनआइआरएफ रैकिंग में 14वां स्थान मिला है.

जबकि वर्ष 2021 में संस्थान को 11वां स्थान मिला था. इसी तरह आइआइटी आइएसएम, देश भर के संस्थानों की ओवर ऑल रैकिंग में भी 12 पायदान फिसल कर नीचे आ गया है. आइआइटी आइएसएम को इसमें 38वां स्थान मिला है. जबकि गत वर्ष संस्थान को 26वां स्थान मिला था.

तीन संस्थान आगे निकले :

इंजीनियरिंग संस्थानों की रैकिंग में जाधवपुर यूनिवर्सिटी (11वां स्थान) वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (12वां स्थान) और आइआइटी बीएचयू (13वां स्थान) इस रैकिंग में आइआइटी आअएसएम से आगे निकल गये हैं. इन तीनों में जाधवपुर यूनिवर्सिटी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. संस्थान ने छह पायदान की छलांग लगायी है. गत वर्ष जाधवपुर यूनिवर्सिटी इस श्रेणी में 17वां स्थान मिला था. वहीं वीआइटी वेल्लोर और आइआइटी बीएचयू गत वर्ष भी क्रमश: 12वें व 13वें स्थान पर थे.

आइआइटी आइएसएम को अपने परसेप्शन में कुल 36.6 प्लाइंट मिले हैं. यह इन तीन संस्थानों से काफी कम है. उपरोक्त तीनों संस्थानों ने 40 प्वाइंट से अधिक स्कोर किया है. अन्य सभी श्रेणी में आइआइटी आइएसएम को अन्य पुराने आइआइटी के समकक्ष नंबर मिले हैं. संस्थान ने ओवर ऑल रैकिंग में इस वर्ष 53.87 प्वाइंट स्कोर किया है. जबकि गत वर्ष संस्थान ने ओवर रैकिंग में 53.88 प्वाइंट स्कोर किया था. इस वर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में संस्थान ने कुल 63.50 प्वाइंट स्कोर किया है. जबकि पिछले वर्ष संस्थान ने 64.07 प्वाइंट स्कोर किया था.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version