15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIRF Ranking 2023: इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी का दबदबा बरकरार, IIT मद्रास टॉप पर

NIRF Ranking 2023: एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है. सूची रैंकिंग प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट - nirfindia.org पर उपलब्ध है.

NIRF College Ranking 2023: शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज (5 जून) सुबह 11 बजे नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 जारी की. सूची रैंकिंग प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट – nirfindia.org पर उपलब्ध है.

NIRF Engineering Ranking 2023: टॉप 10 लिस्ट में आईआईटी का दबदबा

पिछले सालों की तरह इस बार भी इंजीनियरिंग कैटेगरी में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 की टॉप 10 लिस्ट में आईआईटी का दबदबा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-मद्रास) ने सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में नंबर एक स्थान प्राप्त किया है. दूसरा स्थान IIT-दिल्ली ने हासिल किया है, इसके बाद IIT-बॉम्बे, IIT-कानपुर और IIT-रुड़की हैं.

NIRF Medical Ranking 2023: मेडिकल कैटेगरी में एम्स दिल्ली एक बार फिर टॉप पर है

शीर्ष 3 चिकित्सा संस्थानों की सूची पिछले वर्ष की रैंकिंग के समान ही है। सूची की जाँच करें:

रैंक 1: एम्स, दिल्ली

रैंक 2: पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़

रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

NIRF Management Ranking 2023: बी-स्कूल रैंकिंग में IIMS का दबदबा

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने बी-स्कूल रैंकिंग में अपना दबदबा कायम रखा है, आईआईएम अहमदाबाद ने एक बार फिर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, इसके बाद आईआईएम बैंगलोर का स्थान है। हालांकि, आईआईएम-कोझिकोड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है और आईआईएम-कलकत्ता की रैंकिंग चौथे स्थान पर आ गई है।

‘कृषि और संबद्ध क्षेत्र’ श्रेणी में 3 संस्थान (‘Agriculture and Allied Sector’ category)

रैंक 1: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली

रैंक 2: राष्ट्रीय डेयरी संस्थान, करनाल

रैंक 3: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना

NIRF Law Ranking 2023:  भारत के टॉप 3 लॉ यूनिवर्सिटी

रैंक 1: एनएलयू बेंगलुरु

रैंक 2: एनएलयू दिल्ली

रैंक 3: नलसार, हैदराबाद

NIRF Innovation Ranking 2023: इनोवेशन कैटेगरी में आईआईटी का दबदबा

रैंक 1: आईआईटी कानपुर

रैंक 2: आईआईटी मद्रास

रैंक 3: आईआईटी हैदराबाद

NIRF Research Ranking 2023: आईआईएससी बेंगलुरु रिसर्च कैटेगरी में पहले स्थान पर रहा

रैंक 1: आईआईएससी बेंगलुरु

रैंक 2: आईआईटी मद्रास

रैंक 3: आईआईटी दिल्ली

NIRF architecture Ranking 2023:  आर्किटेक्चर कैटेगरी में आईआईटी रुड़की अव्वल

भारत में शीर्ष 3 आर्किटेक्चर कॉलेजों की सूची देखें:

1. आईआईटी रुड़की

2. एनआईटी कावर

3. आईआईटी खड़गपुर

NIRF College Ranking 2023: मिरांडा कॉलेज कैटेगरी में टॉप पर

रैंक 1: मिरांडा हाउस

रैंक 2: हिंदू कॉलेज

रैंक 3: प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें