NIRF Ranking 2023 के ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले स्थान है वहीं खड़गपुर 7वें और रूड़की 8वें स्थान पर है.
देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में भी आईआईटी मद्रास टॉपर पर है वहीं रूड़की 5वें, खड़गपुर 6 वें और जाधवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता 10वें स्थान पर है.
देश के टॉप यूनिवर्सिटीज की बात करें तो एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएससी बेंगलुरु पहले स्थान पर, जेएनयू दिल्ली दूसरे जबकि बीएचयू 5 वें स्थान पर है.
टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु टॉप पर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे जबकि वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंस कोलकाता फोर्थ पोजिशन पर है.
देश के टॉप कॉलेज की लिस्ट में मिरांडा हाउस, दिल्ली टॉपर पर, हिंदू कॉलेज दिल्ली दूसरे स्थान पर वहीं राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज कोलकाता 8वें स्थान पर है.
शीर्ष 3 चिकित्सा संस्थानों की सूची पिछले वर्ष की रैंकिंग के समान ही है. जिसमें इस साल भी टॉप पर एम्स, दिल्ली, रैंक 2: पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर है.
एग्रीकल्चर कैटेगरी में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली सबसे टॉपर पर जबकि राष्ट्रीय डेयरी संस्थान, करनाल दूसरे स्थान पर है.
टॉप डेंटल कॉलेज में saveetha institute of medical and technical sciences chennai टॉप पर जबकि मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज,नई दिल्ली चौथे स्थान पर है.
देश के टॉप इनोवेशन कैटेगरी में आईआईटी कानपुर टॉपर है जबकि मद्रास को दूसरा स्थान मिला है. आईआईटी हैदराबाद, दिल्ली क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है. आईआईटी रूड़की को पांचवा और बीएचयू को 10वां स्थान मिला है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने बी-स्कूल रैंकिंग में अपना दबदबा कायम रखा है, आईआईएम अहमदाबाद ने एक बार फिर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, इसके बाद आईआईएम बैंगलोर का स्थान है. हालांकि, आईआईएम-कोझिकोड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है और आईआईएम-कलकत्ता की रैंकिंग चौथे स्थान पर आ गई है वहीं एक्सएलआरआई जमशेदुपर 9वें स्थान पर.