धनबाद : निरसा कस्तूरबा की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, छानबीन में जुटी बाल आयोग की टीम

छात्रा लापता है तो इसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी को देर शाम इसकी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2023 9:25 AM
an image

Dhanbad News: कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय निरसा में आठवें वर्ग की एक छात्रा सोमवार की सुबह करीब नौ बजे रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है. सूचना पर सोमवार की रात बाल विकास आयोग के सदस्य सुनील कुमार वर्मा, धनबाद डीएससी, निरसा बीआरसीसी, बीडीओ विकास कुमार राय, एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार, थाना प्रभारी दिलीप यादव विद्यालय पहुंचे. रात करीब 10:30 बजे तक सभी अधिकारी विद्यालय परिसर में जमे हुए हैं. छात्रा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी बड़दोही की रहने वाली है. छात्रा बचपन से निरसा थाना क्षेत्र के रांगामाटी के धर्मपुर में नैनिहाल में रहती है.

बताया जाता है कि अचानक वार्डन अनिशा सिंह सहित अन्य को जानकारी मिली कि छात्रा लापता है तो इसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी को देर शाम इसकी जानकारी दी. श्री राय ने इसकी सूचना पुलिस सहित जिला के वरीय अधिकारियों को दी. छात्रा के परिजनों को भी जानकारी दोपहर को दी गयी. शाम से परिजन सहित पुलिस प्रशासन खोजने में जुटा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल पाया था. स्कूल के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का चेक किया गया. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी. टीम ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आवासीय विद्यालय की एक छात्रा अचानक कैसे गायब हो गयी, जबकि दो-दो कर्मी हॉस्टल में पदस्थापित हैं. इससे पूरा विद्यालय प्रबंधन संदेह के घेरे में है. इधर, परिजन भी काफी चिंतित हैं. वे भी विद्यालय प्रबंधन पर आक्रोशित थे कि उसने समय पर सूचना भी नहीं दी.

पिछले से एक छात्रा से हुआ था दुष्कर्म का प्रयास

बताया जाता है कि 15 फरवरी 2022 को विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग अष्टम की एक छात्रा को उस समय दुष्कर्म का प्रयास किया गया था जब वह रात को शौचालय आयी थी. बाद में विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा के आरोपों की जांच की थी. इस मामले का पटाक्षेप किया गया था.

मामला गंभीर, बच्ची की खोज जारी : बीडीओ

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय ने कहा कि जानकारी मिली है. बाल विकास आयोग की टीम, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं. जो भी तथ्य होगा सामने आएगा.

Also Read: धनबाद SNMMCH में भर्ती संजीव सिंह को 48 घंटे से नहीं हो रहा यूरिन डिस्चार्ज, पत्नी ने की ये मांग

Exit mobile version