Loading election data...

एनआईटी राउरकेला ने 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया, 8 छात्रों को 52.89 लाख रुपये का पैकेज

NIT Rourkela Placements 2023: एनआईटी राउरकेला ने इस साल प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया. कुल 100 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. वहीं 8 छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें 52.89 लाख रुपये का पैकेज मिला है. प्लेसमेंट पाने वाले 95 प्रतिशत से अधिक छात्र बीटेक कार्यक्रम से थे.

By Anita Tanvi | July 25, 2023 1:54 PM

NIT Rourkela Placements 2023: एनआईटी राउरकेला ने 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया है. जिसमें से 8 छात्रों को 52.89 लाख रुपये का पैकेज मिला है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्लेसमेंट के दौरान 330 कंपनियों से कुल 1534 नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं. एनआईटी ने अपने बयान में घोषणा की कि प्लेसमेंट पाने वाले 95 प्रतिशत से अधिक छात्र प्रमुख बीटेक कार्यक्रम से थे. पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें…

NIT Rourkela Placements 2023: ड्यूल डिग्री में रजिस्टर्ड छात्रों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग, सिरेमिक इंजीनियरिंग और माइनिंग इंजीनियरिंग और सिरेमिक इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री में रजिस्टर्ड छात्रों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किया गया.

कुल 24 छात्रों ने 50 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक का पैकेज

कुल 24 छात्रों ने 50 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक का पैकेज हासिल किया है, जिनमें से आठ को उच्चतम पैकेज यानी 52.89 लाख रुपये प्रति वर्ष मिला है. औसत (कुल मिलाकर) सीटीसी पिछले वर्ष के 11.15 लाख रुपये प्रति वर्ष से बेहतर 12.95 लाख रुपये प्रति वर्ष थी. इस वर्ष के लिए बीटेक की औसत सीटीसी 14.22 लाख रुपये प्रति वर्ष है.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए एवरेज सीटीसी 21.87 लाख रुपये

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए औसत सीटीसी 21.87 लाख रुपये प्रति वर्ष है. इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग के लिए, औसत सीटीसी 18.12 लाख रुपये प्रति वर्ष है, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के लिए यह 17.97 लाख रुपये प्रति वर्ष है और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए यह 14.55 लाख रुपये प्रति वर्ष है.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला देश के 31 एनआईटी में से एक

बता दें कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला देश के 31 एनआईटी में से एक है. हाल ही में जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 रैंकिंग के अनुसार, एनआईटी राउरकेला को कुल मिलाकर 37वीं रैंक, इंजीनियरिंग कॉलेजों में 16वीं रैंक और आर्किटेक्चर में 8वां स्थान हासिल हुआ है. संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2023 की पहली सूची घोषित कर दी गई है. पिछले पांच वर्षों में एनआईटी राउरकेला में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के लिए शुरुआती और समापन रैंक पर एक नजर डालें…

NIT Rourkela ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2023

Category – Opening Rank (Home State) – Closing Rank (Home State) – Opening Rank (Other State) – Closing Rank (Other State)

Open – 1975 – 7292 – 1728 – 3369

Open (Female) – 4494 – 11082 – 4153 – 5119

EWS – 1420 – 1899 – 399 – 432

SC – 717 – 1515 – 303 – 490

ST – 546 – 674 – 92 – 131

OBC – 2087 – 3185 – 740 – 1037

NIT Rourkela ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2022

Category – Opening Rank (Home State) – Closing Rank (Home State) – Opening Rank (Other State) – Closing Rank (Other State)

Open – 2345 – 7435 – 1323 – 2535

Open (Female) – 5301 – 11534 – 2795 – 3063

EWS – 1015 – 1731- 310 – 352

SC – 401 – 1692 – 122 – 253

ST – 127 – 598 – 68 – 86

OBC – 1781 – 3433 – 2795 – 3063

NIT Rourkela ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2021

Category – Opening Rank (Home State) – Closing Rank (Home State) – Opening Rank (Other State) – Closing Rank (Other State)

Open – 1874 – 8255 – 861 – 2033

Open (Female) – 2023 – 8437 – 1619 – 3081

EWS – 1295 – 3272 – 214 – 309

SC – 563 – 1530 – 396 – 535

ST – 157 – 303 – 125 – 185

OBC – 1780 – 4244 – 331 – 543

NIT Rourkela ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2020

Category – Opening Rank (Home State) – Closing Rank (Home State) – Opening Rank (Other State) – Closing Rank (Other State)

Open – 1230 – 8510 – 871 – 2021

Open (Female) – 5660 – 9144 – 3303 – 4853

EWS – 1814 – 2972 – 285 – 372

SC – 465 – 1690 – 286 – 356

ST- 440 – 1055 – 147 – 161

OBC – 2405 – 5574 – 569 – 784

NIT Rourkela ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2019

Category- Opening Rank (Home State)- Closing Rank (Home State) – Opening Rank (Other State)- Closing Rank (Other State)

Open – 2253 – 9420 – 1630 – 3009

Open (Female) – 6375 – 10528 – 1358 – 5047

EWS – 1356 – 1551 – 285 – 331

SC – 454 – 2242 – 191 – 392

ST – 522 – 721 – 53 – 181

OBC – 1960 – 4288 – 575 – 1035

Also Read: UPSC IAS 2023: यूपीएससी मेन्स एग्जाम डेट, डीएएफ डिटेल समेत जान लें कब जारी होगा एडमिट कार्ड ? इंटरव्यू पैटर्न
Also Read: UPSC IAS Preparation: आईएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? जानें मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू प्रिपरेशन टिप्स
Also Read: UPSC IAS Vacancy 2023: कैटेगरी, पोस्ट वाइज वैकेंसी डिटेल चेक करें, सबसे अधिक रिक्तियां आईएएस और आईपीएस के

Next Article

Exit mobile version