मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक गांव नालंदा के हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कल्याण बीघा गांव में है. सीएम नीतीश आज अपने पैतृक गांव पहुंचे और अपनी मां स्व० परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने अपने दिवंगत पिता और पत्नी की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किया और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
अपने पैतृक गांव पहुंचे नीतीश कुमार ने आज अपनी मां की प्रतिमा को नमन किया. सीएम ने अपने दिवंगत पिता कविराज स्व रामलखन सिंह व अपनी पत्नी स्व मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किये और माल्यार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, उनके पुत्र निशांत कुमार और परिजनों ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
सीएम के साथ इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कल्याण बिगहा स्थित अपने पुश्तैनी गांव के देवी मंदिर में जाकर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना भी की. सीएम ने इस दौरान गांव का भी भ्रमण किया और गांव के तालाब का भी निरीक्षण किया. सीएम नीतीश ने तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्दे भी दिये.
सीएम के पास इस दौरान कई लोग अपनी याचिका लेकर भी पहुंचे थे. उनकी याचिकाओं के पत्र को अधिकारी ने अपने पास जमा करा लिया. सीएम नीतीश कुमार अपने घर भी गये. उन्होंने गोशाला का भी जाजया लिया. अपनी मां को पुष्प चढ़ाने रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे सीएम बेहद भावुक दिखे. उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी थी. वाटिका के बगल में पंडाल बनाया गया. भजन-कीर्तन का आयोजन कराया गया था. करीब 11 बजे दिन में सीएम का काफिला गांव पहुंचा और दो घंटे तक सीएम यहां रुके.
Posted By: Thakur Shaktilochan