20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NITTT Result Out: राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा परिणाम जारी, यहां से चेक करें स्कोर

NITTT Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सितंबर 2023 में आयोजित नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने स्कोर की जांच करने के लिए nittt.nta.ac.in पर जा सकते हैं.

NITTT Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सितंबर 2023 में आयोजित नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने स्कोर की जांच करने के लिए nittt.nta.ac.in पर जा सकते हैं. वे नीचे दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं.

कब हुई थी परीक्षा

एनआईटीटीटी परिणाम जांचने के लिए परीक्षा की आवेदन संख्या और जन्म तिथि आवश्यक है. एनटीए ने बताया कि कुल 19,305 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और उनमें से 18,222 उपस्थित हुए. परीक्षा 16, 17, 21 और 22 सितंबर, 2023 को आठ सत्रों में और रिमोट प्रॉक्टरिंग के साथ इंटरनेट आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

इस लिंक से चेक कर सकते हैं स्कोर

एनटीए की जिम्मेदारी परीक्षा आयोजित करने, प्रसंस्करण और परिणामों की घोषणा तक सीमित है. मॉड्यूल समापन प्रमाणपत्र उचित समय पर एनआईटीटीटी द्वारा जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए एनआईटीटीटी वेबसाइट https://nittt.nta.ac.in/ के संपर्क में रहें, ”एनटीए ने परिणाम नोटिस में उल्लेख किया है.

NITTT Result Out: कैसे चेक

  • सबसे पहले nittt.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें.

  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद लॉग इन करें.

  • अपना स्कोर जांचें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें.

Also Read: NDA 1 Exam 2023 Final Result OUT: एनडीए 1 रिजल्ट upsc.in पर जारी, शिवराज सिंह हुए टॉप
Also Read: SSC GD Constable Exam Date: SSC ने जारी की दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट्स
Also Read: BPSC TRE Marks 2023: बिहार स्कूल शिक्षक स्कोरकार्ड आज bpsc.bih.nic.in पर किया जाएगा जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें