12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घंघस ने गोल्ड पर लगाया पंच, फाइनल जीत बनीं वर्ल्ड चैंपियन

Nitu Ghanghas Win Gold Medal in World Boxing Championship: भारत की स्टार महिला बॉक्सर नीतू घंघस ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में कमाल का खेल दिखाते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा कर लिया है.

Nitu Ghanghas become World Boxing Champion: IBA महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार महिला बॉक्सर नीतू घंघस ने इतिहास रच दिया है. शनिवार को 48 किलोग्राम वर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने मंगोलिया की खिलाड़ी लुतासीखान अल्तनसेटेग को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. नीतू अब बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं.  

एकतरफा मुकाबले में मंगोलिया की बॉक्सर को दी मात

शनिवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबाले में नीतू घंघस ने एकतरफा तरीके से मंगोलिया की बॉक्सर को मात दी. नीतू ने यह मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया. वहीं नीतू भारत के इतिहास की छठी ऐसी प्लेयर बन गई हैं जिसने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का फाइनल अपने नाम किया हो. नीतू से पहले भारत की स्टार बॉक्सर मैरी कॉम 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 and 2018 में, सरिता देवी 2006 में, जेनी आर एल 2006, लेखा केसी 2006 और निकहत जरीन ने 2022 में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.

भारत के नाम हुआ 11वां गोल्ड मेडल

नीतू घंघस ने फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के इतिहास में यह भारत के लिए 11वां गोल्ड मेडल था. उनसे पहले भारत की पूर्व दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम ने 6 बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मैरीकॉम के अलावा सरिता देवी ने 1, जेनी आरएल ने 1, लेखा केसी ने 1 और निकहत जरीन ने 1 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. नीतू के लिए यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उनका यह ऐतिहासिक मुकाबला देखने खुद भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह आए थे. नीतू के जीत के बाद विजेंदर भी जश्न में जमकर झूमते हुए नजर आएं. नीतू के जीत के बाद पूरे देश में जश्न का महौल है. फैंस समेत कई स्टार सेलिब्रेटी उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें