Jharkhand News: जामताड़ा के विधायक इरफ़ान अंसारी, कोलेबिरा के नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप मंगलवार को तोरपा प्रखंड के रोड़ो गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिल न्याय दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा एक सदस्य को नौकरी दिलाने का भी भरोसा दिलाया. विधायकों ने परिजनों और मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से रोड़ो गांव में घटी घटना के संबंध में जानकारी ली.
परिजनों ने बताया कि घटना के दिन तोरपा पुलिस घर के दरवाजे को तोड़कर घुसी और निज्जामुद्दीन अंसारी (80) के साथ धक्का मुक्की की. जिसके कारण हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गयी. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस अवसर पर विधायक इरफ़ान अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.
जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे वो बख्शे नहीं जायेंगे. कुछ पुलिसकर्मियों के कारण झारखंड बदनाम हो रहा है. उन्होंने कहा की हम किसी भी जाति धर्म के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. मौके पर रोड़ो अंजुमन के मनीर अंसारी, कांग्रेस नेता नाइमुद्दीन खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैसर खान, उपाध्यक्ष अख्तर खान, संयूम अंसारी, तैयब अंसारी, अरकम हुसैन, गुलाम गौस, सोहेल अंसारी, नौशाद आरजू, शमशाद अंसारी, जुनेद अहमद, आरजेडी जिला अध्यक्ष शहजादा खान सहित अन्य उपस्थित थे.
तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो गांव में पुलिस छापेमारी के दौरान बुजूर्ग की मौत मामले में तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाकर पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया है. वहीं खूंटी के प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने मामले की जांच का आदेश दिया है. घटना की जांच का जिम्मा मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा और इंस्पेक्टर शाहिद रजा को सौंपा गया है. दोनों को घटना की जांच कर अविलंब जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.
ज्ञात हो कि 27 नवंबर की रात तोरपा पुलिस प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने के आरोपी इजहार अंसारी ऊर्फ कल्लू की गिरफ्तारी हेतु छपामारी करने रोड़ो गांव पहुंचे थे. छापामारी की कार्रवाई के दौरान कल्लू के पिता निजामुद्दीन अंसारी (80) की मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा पुलिस को घेर लिया. बाद में एसडीओ, एलआरडीसी सहित कई पदाधिकारी पहुंचकर मामले को शांत कराया था.