NMCH में एक प्रेमी-प्रेमिका आधी रात कैंपस में बैठे थे. अस्पातल के गार्ड ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा. इसपर प्रेमी और प्रेमिका के बीच जमकर बहस शुरू हो गयी. गार्ड ने जब दोनों से उनके घर के बारे में पूछा तो हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद प्रेमी ने अपने पास से पिस्तौल निकाल कर गार्ड पर तान दिया. इसके बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. इसकी बीच हॉस्टल परिसर में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रेमी युगल का विरोध किया. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
https://twitter.com/RajeshK_Ojha/status/1590653089668734982
NMCH हॉस्टल के नहीं है प्रेमी-प्रेमिका
पुलिस के पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो एनएमसीएच कैंपस के नहीं है. गार्ड ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि वो कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं हैं. मगर बाद में संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की गयी. इसके बाद लड़के ने बवाल शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के ने गार्ड के साथ बदसलूकी करते हुए देख लेने की धमकी देने लगा. इसके बाद अगमकुआं थाना को इसके बारे में सुचना दी गयी. गार्ड का कहना है कि नाइट ड्यूटी में वो स्वभाविक रुप से रात में दिखने वाले लोगों के बारे में पूछताछ करते हैं. हालांकि उन्हें अक्सर विरोध का सामना करना पड़ता है.
हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने की मदद
लड़के ने जैसे ही हंगामा शुरू किया, गार्ड ने पास के हॉस्टल से छात्रों को बुला लिया. इसी बीच उसने पिस्तौल तान दी. हालांकि छात्र-छात्रों की भीड़ को देखते हुए वो शांत होने लगा. इसके बाद उसे कॉलेज परिसर से बाहर जाने को कहा गया. मगर वो फिर भी नहीं माने, इसके बाद, मामला पुलिस तक पहुंचा. मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. कैंपस में रहने वाले जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि कैंपस खुला होने के कारण अक्सर प्रेमी जोड़े या असामाजिक तत्व हॉस्टल के पास आकर बैठ जाते हैं. इससे छात्राओं को खास परेशानी का सामना करना पड़ता है.