Loading election data...

गढ़वा के रंका क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण के 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिवार वाले लगा रहे गुहार

गढ़वा के रंका क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार वाले पुलिस प्रशासन से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं, वहीं पुलिस भी बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए छापामारी अभियान तेज कर दी है.

By Samir Ranjan | December 1, 2022 4:59 PM

Jharkhand News: गढ़वा जिला अंतर्गत रंका थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के अपहरण का आरोप परिवार वालों ने लगाया है. परिजनों के मुताबिक, अपहरण के पांच दिन हो गये, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार वाले समेत स्थानीय लोग सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं. वहीं, पांचवें दिन भी कोई पता नहीं चलने से काफी नाराज दिख रहे हैं.

परिवार वालों ने नाबालिग के सकुशल वापसी की लगायी गुहार

ग्रामीणों का आरोप है कि एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया गया और उसके परिवार वालों की अनुपस्थिति में उसका अपहरण कर लिया गया. लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि यदि पुलिस प्रशासन तत्परता नहीं दिखाती है, तो युवक नाबालिग लड़की पर दबाव बनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लेगा. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने रंका थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपनी पुत्री को सकुशल वापस लाने की गुहार लगायी है.

Also Read: झारखंड-बिहार के सीमा क्षेत्र में नक्सली सुनील मरांडी दस्ते की बढ़ी सक्रियता, अलर्ट मोड पर पुलिस

26 नवंबर को हुआ है अपहरण

मालूम हो कि गत 26 नवंबर, 2022 को मानपुर गांव निवासी अली रजा पर आरोप है कि एक नाबालिग को घर से अपहरण कर लिया. नाबालिग के परिवार वालों ने मानपुर निवासी मजिद अंसारी के पुत्र अली रजा के खिलाफ थाना में आवेदन देकर नाबालिग को जबरन घर से अगवा कर लेने का आरोप लगाया है. आवेदन में परिवार वालों ने कहा कि वे लोग बाजार आये थे. घर में नाबालिग लड़की अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया गया. इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस अपना अभियान तेज कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी और नाबालिग के सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे और नाबालिग की सकुशल बरामदगी होगी.

Next Article

Exit mobile version