Prayagraj News: लापता बुजुर्ग का एक सप्ताह बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, घरवालों ने पुलिस से मांगी मदद

Prayagraj News: हरीश चंद्र पांडे (68) की अंतिम लोकेशन वाराणसी में दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट पर पाई गई. इससे पूर्व वह सीसीटीवी फुटेज में सिविल लाइंस प्रयागराज के बस अड्डे के समीप देखे गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2022 4:48 PM

Prayagraj News: एक सप्ताह से लापता आईटीआई के रिटायर्ड कर्मचारी हरीश चंद्र पांडे का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हर संभावित ठिकानों पर उनकी तलाश की, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है. गोविंदपुर निवासी हरीश चंद्र पांडे 22 अप्रैल की रात को 8:30 बजे घर से टहलने के लिए निकले, उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शिवकुटी थाने में दर्ज करा दी गई है.

हरीश चंद्र पांडे (68) की अंतिम लोकेशन वाराणसी में दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट पर पाई गई. इससे पूर्व वह सीसीटीवी फुटेज में सिविल लाइंस प्रयागराज के बस अड्डे के समीप देखे गए थे. घर वालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका है.

Also Read: Prayagraj News: संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हरीश चंद्र पांडे की पत्नी नीमा पांडे ने बताया कि घर से निकलते वक्त उनकी मानसिक स्थिति एकदम ठीक थी तथा घर में किसी प्रकार का वाद विवाद भी नहीं हुआ था. उनके सभी बच्चों की शादी हो चुकी है तथा वह अपने परिवार के साथ सेटल्ड हैं. हरीश चंद्र पांडे गोविंदपुर कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनके अचानक बिना बताए लापता हो जाने से घरवालों का बुरा हाल है.

Also Read: Prayagraj News: लॉटरी के जरिए ठगी मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई, इलाहाबाद HC ने DGP से मांगा जवाब

परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि हरीश चंद्र पांडे का शीघ्र पता लगाया जाए. उधर प्रयागराज के पर्वतीय समाज ने भी पांडे के अचानक लापता होने पर चिंता व्यक्त की है तथा उनके शीघ्र सकुशल वापस आने की कामना की है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version