ईद के दिन ममता ने बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन से दी छूट, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कही यह बात

West Bengal News, No Complete Lockdown, Eid 2020, Mamata Banerjee, Extension of Covid19 Lockdown, 31 August 2020, Kolkata News: कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि सप्ताहांत होने के बावजूद ईद के दिन राज्य में लॉकडाउन नहीं रहेगा. ममता बनर्जी ने कहा, दो दिन का लॉकडाउन ज्यादातर शनिवार और रविवार को लागू किया जायेगा. लेकिन, चूंकि ईद जैसे त्योहार और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को ही पड़ रहे हैं, इसलिए किसी और दिन लॉकडाउन लागू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 6:39 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि सप्ताहांत होने के बावजूद ईद के दिन राज्य में लॉकडाउन नहीं रहेगा. ममता बनर्जी ने कहा, दो दिन का लॉकडाउन ज्यादातर शनिवार और रविवार को लागू किया जायेगा. लेकिन, चूंकि ईद जैसे त्योहार और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को ही पड़ रहे हैं, इसलिए किसी और दिन लॉकडाउन लागू किया जायेगा.

मंगलवार (28 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए निषिद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने की ममता बनर्जी ने घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताह में दो दिन का प्रतिबंध भी लागू रहेगा.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने कहा कि सभी स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. उन्हें खोलने का निर्णय सितंबर में लिया जायेगा. ममता दी ने कहा, ‘निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा. पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन भी अगले माह के अंत तक लागू रहेगा.’

Also Read: कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा

ममता बनर्जी ने कहा कि 2, 5, 8, 9, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि दो दिन का लॉकडाउन ज्यादातर शनिवार और रविवार को लागू किया जायेगा. चूंकि ईद जैसे त्योहार और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को ही पड़ रहे हैं, इसलिए किसी और दिन लॉकडाउन लागू किया जायेगा.

राज्य के कुछ हिस्सों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार के संदिग्ध मामलों के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन को लागू करने का निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से बंगाल में 38 और मरीजों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,449 हो गयी.

Also Read: सेनको गोल्ड के चेयरमैन शंकर सेन का कोविड-19 से निधन

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 के 2,134 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 62,964 हो गये. राज्य में अभी 19,493 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में 2,105 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 42,022 है.

ममता के फैसले की भाजपा ने की निंदा

ममता बनर्जी के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने कटाक्ष किया है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता को बकरीद का ख्याल है, लेकिन राममंदिर भूमि पूजन का नहीं. उन्होंने 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन समारोह के दिन बंगाल में लॉकडाउन की घोषणा और एक अगस्त को बकरीद को लॉकडाउन से अलग रखने पर भी सवाल किये हैं.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘ममता जी का रुख हमेशा अल्पसंख्यकों के पक्ष वाला रहा है. उन्हें यह तो ध्यान है कि बकरीद को लॉकडाउन नहीं होना है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 550 साल पुरानी समस्या राम मंदिर समस्या का निराकरण हो रहा है. राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा. राम मंदिर के आंदोलन में कोलकाता के दो नौवजान समेत हजारों लोगों ने प्राण गंवाये थे. ममता जी ने इसे नजरदांज कर दिया.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version