Coronavirus Jharkhand Live Updates: झारखंड में आज 10 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, हिंदपीढ़ी से 8 और दुमका से 2, कुल 125 मामले
Jharkhand news, coronavirus Trackers, Live Updates: झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) का मामला सामने नहीं आया. लेकिन मंगलवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें रांची के हिंदपीढ़ी से 8 और दुमका से दो नये मामले सामने आये. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है. जबकि विभिन्न अस्पतालों में 92 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना के अभी कुल 92 एक्टिव मामले हैं. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) में 68 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Jharkhand news, coronavirus Trackers, Live Updates: झारखंड (Jharkhand) में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) का मामला सामने नहीं आया. लेकिन मंगलवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें रांची के हिंदपीढ़ी से 8 और दुमका से दो नये मामले सामने आये. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है. जबकि विभिन्न अस्पतालों में 92 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना के अभी कुल 92 एक्टिव मामले हैं. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) में 68 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
हिंदपीढ़ी से 8 नये और दुमका से दो नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 125 हुई
रांची : दो दिनों की राहत के बाद झारखंड में मंगलवार को 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन आंकड़ों के साथ झारखंड में संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है. आज आये 10 मामलों में 8 रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से और दो दुमका से मिले हैं. हिंदपीढ़ी से मिले कोरोना के मरीजों में चार पुरुष, 3 महिला और एक बच्चा शामिल है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Covid-19: झारखंड विधानसभा सचिवालय ने मदद के लिए जारी किये हेल्पलाइन नंबर
रांची : झारखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा कोविड-19 कंट्रोल कक्ष का गठन किया गया है. राज्य विधानमंडलों की अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में झारखंड विधानसभाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के निर्देश पर कोविड-19 कंट्रोल कक्ष झारखंड विधानसभा सचिवालय कमरा न० TE 306 में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष सभा सचिव महेन्द्र प्रसाद के नियंत्रणाधीन कार्य कर रहा है. जहां उपसचिव हरेन्द्र शाह तथा अवर सचिव सुरेश रजक एवं अन्य कर्मी इस कार्य से जुड़े हुए हैं. नियंत्रण कक्ष से निम्न संपर्क सूत्रों के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.
दूरभाष संख्या /फैक्स 06512774219
हरेन्द्र शाह (उप सचिव) - 9470186975
सुरेश रजक (अवर सचिव) - 7903447023
रानू कुमार (सहायक प्र०प०) - 9905361007
ईमेल jvscontrol-te306@jharkhandmail.gov.in
इन संपर्क सूत्रों पर आम नागरिक, प्रवासी मजदूर, छात्र अपने माननीय सदस्यों के माध्यम से अथवा स्वयं कोविड-19 से जुड़े समस्या या लॉकडाउन के दौरान अन्य स्थानों पर फंसे रहने तथा घर वापस लौटने के लिए सहयोग क लिए संपर्क कर सकते हैं. यह कंट्रोल रूम देश के सभी विधानसभाओं से जुड़कर कार्य कर रही है.
एक फोन पर हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग की मदद करने पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में लॉकडाउन के दौरान स्थानीय लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए रांची पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. रांची के कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार को एक बुजुर्ग ने मदद के लिए फोन से संपर्क किया, इसके बाद उस बुजुर्ग की मदद के लिए खुद थाना प्रभारी हिंदपीढ़ी पहुंचकर दवाई के साथ-साथ जरूरत के सामान भी दिये. जिसके बाद बुजुर्ग ने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया.
रिम्स में आज से शुरू हुई कोरोना की जांच
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आज से कोरोना की जांच शुरू हो गयी. सोमवार को टास्क फोर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार व डॉक्टरों ने बैठक कर कोरोना जांच की तैयारी का जायजा लिया था. आपको बता दें कि 30 अप्रैल को रिम्स के इस विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से इसे चार दिनों के लिए सील कर दिया गया था और सेनिटाइज किया जा रहा था.
688 सैंपलों की जांच होनी है बाकी
झारखंड में 4 मई तक कुल 14,734 सैंपल लिए गये हैं. इनमें से अब तक 14,046 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. इसमें 115 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि शेष 13,931 रिपोर्ट निगेटिव आयी. 688 सैंपलों की जांच बाकी है. सोमवार 4 मई को 693 कोरोना मामले की जांच की गयी थी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
905 प्रवासी मजदूर पहुंचे बड़काकाना
झारखंड से बाहर दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. वे विशेष ट्रेन से वापस अपने राज्य लौट रहे हैं. राजस्थान के नागौर जिले से 905 मजदूर रामगढ़ के बड़काकाना जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान थी. उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया . ये सभी मजदूर राज्य के 22 जिलो के हैं.
रिम्स में आज से होगी कोरोना की जांच
रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आज से कोरोना की जांच शुरू हो जायेगी. सोमवार को टास्क फोर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार व डॉक्टरों ने बैठक की. कोरोना जांच की तैयारी का इन्होंने जायजा भी लिया. माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा आज से सैंपल लेकर कोरोना की जांच शुरू की जायेगी.
902 सैंपलों की जांच होनी है बाकी
झारखंड में 4 मई तक कुल 14,734 सैंपल लिए गये हैं. इनमें से अब तक 13,832 सैंपलों की ही जांच की जा सकी है. इसमें 115 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जबकि शेष 13,717 रिपोर्ट निगेटिव आयी. 902 सैंपलों की जांच बाकी है.
छत्तीसगढ़-बिहार में फंसे मजदूरों के लिए बस रवाना
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने छत्तीसगढ़ तथा बिहार में फंसे झारखंड के मजदूरों को दुमका लाने के लिए समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा यह पहल की गयी है.
कोडरमा का कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
झारखंड में कोरोना संकट के बीच कोडरमा जिले से भी खुशखबरी आ गयी है. यहां भर्ती किया गया एक कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया है. पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसकी दोबारा जांच करायी गयी. इसकी दूसरी सैंपल रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. अब ये मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया है.
3 और 4 मई को सभी जांच रिपोर्ट आयी थी निगेटिव
झारखंड में सोमवार (4 मई) को 479 कोरोना संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गयी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी. वैसे सोमवार को राज्यभर से कुल 350 सैंपल जांच के लिए संग्रह किये गये थे. 3 मई को राज्यभर के 364 सैंपलों की जांच की गयी थी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. इस दिन कुल 310 सैंपल राज्यभर से संग्रह किये गये थे.
तीन अस्पतालों में हो रही कोरोना जांच
झारखंड के तीन अस्पतालों में फिलहाल कोरोना की जांच की जा रही है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रिम्स में कोरोना की जांच नहीं की जा रही है. आइसीएमआर के निर्देश पर उसे पिछले दिनों सील कर दिया गया था और सेनिटाइज किया जा रहा था. चार दिनों बाद यानी आज मंगलवार से कोरोना जांच की संभावना जतायी गयी थी.
लगातार दूसरे दिन भी कोरोना का कोई केस नहीं
झारखंड के लिए राहत भरी खबर है कि रविवार (3 मई) के बाद सोमवार (4 मई) को भी राज्य में कोई नया कोरोना वायरस संक्रमित रोगी नहीं मिला है. जिससे राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 115 ही बनी हुई है. अच्छी खबर तो ये भी है कि अब तक 27 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रांची में कोरोना के कुल 68 एक्टिव केस हैं.