कोलकाता : कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित अलीपुर चिड़ियाघर में रोजाना आने वाले दर्शकों की संख्या में कोई स्पष्ट कमी नहीं आयी है. वैसे, वायरस का संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं. चिड़ियाघर के निदेशक आशीष कुमार सामंत ने सोमवार (16 मार्च, 2020) को बताया कि फरवरी में करीब 90 हजार लोग यहां आये, जबकि रविवार को भी चिड़ियाघर आने वालों की संख्या हजारों में रही.
सामंत से जब पूछा गया कि क्या शहर के प्रमुख आकर्षणों में एक चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों की संख्या में कमी आयी है, तो उन्होंने कहा, ‘हमने कोई कमी नहीं देखी है.’ सामंत ने कहा, ‘हमने पिछले एक महीने से नियमित तौर पर जानवरों के बाड़ों के भीतर और बाहर वायरस रोधी दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं, जबकि टिकट काउंटर और जांच चौकी पर तैनात कर्मचारियों को सैनीटाइजर और मास्क दिये गये हैं, क्योंकि वे लोगों के सीधे संपर्क में आते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अगर किसी में खांसी और छींक या फ्लू के गंभीर लक्षण दिखते हैं, तो उनसे उनके यात्रा इतिहास संबंधी जानकारी को लेकर सवाल किये जाते हैं.’ सामंत ने कहा, ‘लेकिन दिन में एक या दो मामले ही ऐसे आते हैं, जिनसे पूछताछ की जाती है. अभी तक कोई गंभीर मामला नहीं आया है, जिससे उसे पृथक किया जाये.’
उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. आने वाले दिनों में दिशा-निर्देशों के अनुरूप कदम उठाये जायेंगे.’ उल्लेखनीय है कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने शुक्रवार को सभी चिड़ियाघरों को निर्देश दिया था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रवेश एवं निकास द्वार का विसंक्रमण सुनिश्चित किया जाये.