18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों की बिजली, पानी कट! बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी है. इसी बीच स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर बिजली और पानी बंद करने का बड़ा आरोप लगाया है.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी है. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता रेसलर प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं प्रदर्शन कर रहे स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. पुनिया ने कहा कि प्रदर्शन स्थल पर रात के वक्त बिजली और पानी काट दी जा रही है.

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘प्रदर्शन स्थल पर रात के वक्त बिजली और पानी काट दी गई. पुलिस ने कहा कि विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ. आज उन पर यह कैसा दबाव आ गया है, ऐसी कोई समस्या पहले नहीं थी, यह केवल सुप्रीम कोर्ट के दबाव के कारण हुआ है’.

पुनिया ने आगे कहा कि ‘हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन दिल्ली पुलिस उसे हमें यहां लाने नहीं दे रही है और सामान लाने वाले को पीट-पीट कर भगा रही है. हमें जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, चाहे पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करें’.

Also Read: HBD Ashish Nehra: वर्ल्ड कप में केला खाकर आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के छुड़ाए थे छक्के,बॉलिंग देख सब रह गए थे दंग
पहलवानों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी

जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारत के पदक विजेता पहलवानों को  कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन मिला है. वह सभी प्रदर्शन कारी पहलवानों से मिलने भी पहुंची हैं. वहीं इस मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पुलिस इसे क्यों नहीं दिखा रही है? जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं और गर्व महसूस करते हैं लेकिन आज ये सड़क पर बैठे हैं और नहीं इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह क्यों बचा रही है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें