हजारीबाग के कर्णपुरा क्षेत्र में 40 घंटे से नहीं है बिजली, 175 गांव के ग्रामीणों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, जानिये क्या है कारण
Jharkhand News (बड़कागांव, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड स्थित कर्णपुरा क्षेत्र के 175 गांवों में 40 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने के कारण पूरा जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया. बिजली नहीं रहने कारण जहां एक ओर लघु व कुटीर उद्योग, विद्यार्थियों का पठन-पाठन ठप रहा, वहीं कोयला खदानों में काम प्रभावित रहा.
Jharkhand News (संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड स्थित कर्णपुरा क्षेत्र के 175 गांवों में 40 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने के कारण पूरा जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया. बिजली नहीं रहने कारण जहां एक ओर लघु व कुटीर उद्योग, विद्यार्थियों का पठन-पाठन ठप रहा, वहीं कोयला खदानों में काम प्रभावित रहा.
बड़कागांव -हजारीबाग घाटी स्थित 13 माइल के पास एक सीमेंट लदे अनियंत्रित ट्रक ने 33 हजार के बिजली के खंभे को धक्का मार दिया. इस कारण बड़कागांव प्रखंड, केरेडारी प्रखंड एवं टंडवा प्रखंड के लगभग 175 गांव 40 घंटे तक अंधेरे में रहा. बिजली के खंभे को धक्का मारने वाला ट्रक हजारीबाग से सीमेंट लेकर केरेडारी जा रहा था .समाचार लिखे जाने तक बड़कागांव थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही थी.
2 दिन से खंभे को लगाने में लगा है विभाग
12 जून से ही बिजली विभाग द्वारा एसडीओ अलग पुजारी एवं जी करण मुर्मू के नेतृत्व में बिजली के खंभे को लगाने एवं तार जोड़ने का काम किया जा रहा है. लेकिन, 13 जून की शाम तक बिजली नहीं आयी थी. बिजली के तार जोड़ने व खंभे को लगाने एवं विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर लगाने में मुख्य रूप से नरसिंह सोनी, अजय कुमार, दशरथ कुमार, अशोक कुमार, सूरज कुमार, अक्षय कुमार, रवि कुमार, राज मुंडा, अरविंद कुमार, पप्पू प्रसाद देर शाम तक तार जोड़ने का काम कर रहे थे.
इस संबंध में अरविंद कुमार ने बताया कि 13 माइल के पास बिजली के एक पोल को लगा दिया गया है जबकि 2 खंभे को सीधा कर दिया गया है. तार जोड़ने का काम जारी है जबकि बड़कागांव विद्युत सबस्टेशन में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. देर शाम तक बिजली आ सकती है.
बिजली नहीं रहने के कारण बड़कागांव के 85 गांव, केरेडारी प्रखंड के 78, गांव एवं टंडवा प्रखंड के 12 में बिजली 12 जून के सुबह 5:30 बजे से लेकर 13 जून देर शाम तक बिजली नहीं थी. बिजली बाधित रहने लघु एवं कुटीर उद्योग, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों काम, विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित रहा. वहीं, लोगों का मोबाइल बंद रहा जिससे लोगों को संपर्क साधने में परेशानियां हुई.
Posted By : Samir Ranjan.